जमशेदपुर: शुक्रवार को कन्वाइ चालकों का ग्रेड रिवीजन समझौता हो गया. यह पिछले 23 माह से लंबित था. समझौते के तहत कन्वाइ चालकों को 28 रुपये प्रतिदिन का लाभ हुआ है. ऑल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन और टीटीसीए प्रबंधन के बीच समझौता हुआ.
चालकों का ग्रेड रिवीजन एक अप्रैल 2012 से लंबित था. पिछले ग्रेड रिवीजन में 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जिसमें 18 रुपये वेतन तथा दो रुपये एक्सग्रेसिया में बढ़ाया गया था. चालकों को 23 माह का एरियर भी दिया जायेगा जो 12,000 रुपये से 18,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है. इन्हें पूर्व में 176 रुपये दैनिक मिलता था.
शुरू हुआ विरोध भी
टाटा मोटर्स कामगार यूनियन के महामंत्री ज्ञानसागर प्रसाद ने कहा है कि सेंट्रल ट्रांसपोर्ट के चालकों को 298 रुपये व अन्य सुविधाएं दी जा रही है, पर वर्षो से काम कर रहे कन्वाइ चालकों के वेतन में दैनिक मात्र 28 रुपये की बढ़ोतरी करना उचित नहीं है. कन्वाइ चालकों की बैठक में ज्ञानसागर प्रसाद ने कहा कि चालकों का दैनिक वेतन 290 रुपये से कम हुआ, तो विरोध किया जायेगा. बैठक में जयनारायण सिंह, दिनेश पांडेय, स्वरूप सिंह, अनिल तिवारी, विनोद सिंह, आनंद शंकर दुबे, सुरेश झा समेत अन्य उपस्थित थे. टाटा मोटर्स प्लांट हेड को इस संबंध में पत्र भी प्रेषित किया गया है.