22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े छह बंद फ्लैट से 15 लाख की चोरी

चोरों ने मंगलवार को दिनदहाड़े मानगो के एक किलोमीटर के आसपास स्थित दो अपार्टमेंट को निशाना बनाते हुए बंद पड़े छह फ्लैटों का ताला तोड़ कर करीब 15 लाख से अधिक के नकद और गहनों की चोरी कर ली. चोरों ने कमरे का लॉक तोड़ा और घर के आलमारी में रखे गहने और नकद पर […]

चोरों ने मंगलवार को दिनदहाड़े मानगो के एक किलोमीटर के आसपास स्थित दो अपार्टमेंट को निशाना बनाते हुए बंद पड़े छह फ्लैटों का ताला तोड़ कर करीब 15 लाख से अधिक के नकद और गहनों की चोरी कर ली. चोरों ने कमरे का लॉक तोड़ा और घर के आलमारी में रखे गहने और नकद पर ही हाथ साफ किया. बाकी सामान को हाथ नहीं लगाया. जिन अपार्टमेंट में चोरी हुई उनमें एक मानगो मेन रोड स्थित कीर्तन अपार्टमेंट है जबकि दूसरा एनएच-33 स्थित शारदा सिटी का ब्लू बेल अपार्टमेंट है.
जमशेदपुर : मानगो मेन रोड स्थित कीर्तन अपार्टमेंट के ब्लॉक- 2 निवासी पूर्व एलआरडीसी हजारी राम, डाॅ. एसके सिंह और हरमीत सिंह उर्फ राजा के कुल चार फ्लैट का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली गयी. डाॅ. एसके सिंह के फ्लैट से चोरी गये गहने की कीमत करीब दस लाख से ज्यादा बतायी जा रही है. वहीं पूर्व एलआरडीसी और राजा के फ्लैट से चोरी गये गहने के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पायी है. घटना मंगलवार दोपहर करीब दो से चार बजे के बीच की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद विकास सिंह, विजय ओझा मौके पर पहुंचे और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू और मानगो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मानगो पुलिस पहुंची.
कीर्तन बिहार में नहीं है सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा गार्ड
कीर्तन बिहार अपार्टमेंट परिसर में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था नहीं है. न ही मेन गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगा है. इस अपार्टमेंट में आने जाने वालों की जानकारी किसी को नहीं हो पाती है. पिछले वर्ष अपार्टमेंटों में हुई घटना के बाद पुलिस ने सभी अपार्टमेंट के सोसायटी के पदाधिकारियों को सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया था. लेकिन उसके बाद भी इस अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया.
पीछे के दीवार फांद कर आये होंगे चोर : स्थानीय लोगों ने बताया कि अपार्टमेंट परिसर की चहारदीवारी की ऊंचाई काफी कम है. पूर्व में कई बार कचरा चुनने वाले परिसर में घुस कर कई सामानों की चोरी कर चुके है. अनुमान है कि मंगलवार को भी चोर पीछे के रास्ता से आये होंगे. लोगों ने बताया कि ब्लॉक -2 में छह फ्लैट हैं, जिनमें से चार बंद रहता है.
शारदा सिटी
जमशेदपुर: एनएच-33 शारदा सिटी के ब्लू बेल अर्पाटमेंट के तीसरे और पांचवें तल्ले में फ्लैट के दरवाजे का सेंटर लॉक कबाड़ कर चोरों ने नकद समेत चार लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. घटना दिन के सवा बारह से एक बजे के बीच की है. चोरी के समय पांचवें तल्ला के फ्लैट नंबर 5/बी में रहने वाले सिद्धांत कुमार बिसेन उर्फ नीलेश (इंजीनियर) और उनकी पत्नी नेहा दोनों सुबह से ड्यूटी पर गये थे. जबकि तीसरे तल्ला के फ्लैट नंबर सी/ए में रहने वाली सुहिता सामल फ्लैट के दरवाजा का सेंटर लॉक कर 15 मिनट के लिए दुकान गयी थी. सूचना पाकर एमजीएम पुलिस पहुंची. पुलिस ने शारदी सिटी गेट तथा अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. कैमरे में दो युवकों के सवा बारह बजे घुसने और एक बजे के लगभग बाहर निकलने की तस्वीरें कैद हैं. सिद्धांत कुमार को शारदी सिटी में काम करने वाले बिजली मिस्त्री पर संदेह है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में दूसरे अर्पाटमेंट के लोग भी जुट गये थे. सभी इस बात को लेकर हैरान थे कि 15 मिनट के अंदर ही चोरों ने जेवर की चोरी कैसे कर ली.
पत्नी का इलाज कराकर लौटा तो गहने गायब पाया : डॉ एसके सिंह
घटना के संबंध में डाॅ. एसके सिंह ने बताया कि वह साकची नर्सिंग होम में काम करते हैं. पत्नी रेणु देवी की तबीयत खराब थी. इसलिए बहन (शांति देवी) पत्नी को लेकर साकची नर्सिंग होम इलाज कराने पहुंची थी. पत्नी का इलाज कराकर जब वे अपने तीसरे तल्ले पर स्थित फ्लैट नंबर 5 के गेट के पास पहुंचे तो गेट के सभी ताले खुले हुए थे. लकड़ी के गेट का लॉक टूटा हुआ था. कमरे में गया तो चारों अालमारी खुली थी और उसमें से सोना- चांदी के गहने गायब थे. गहने के अलावा चोर अन्य कोई सामान नहीं ले गये. फ्लैट नं 6 भी डॉ एसके सिंह का ही है, फ्लैट अंदर से जुड़े होने के कारण चोरों ने दोनों फ्लैटों को निशाना बनाया.
पहले तल्ले में पूर्व एलआरडीसी का फ्लैट दो माह से बंद पड़ा था
फ्लैट के पड़ोसी ने बताया कि पूर्व एलआरडीसी हजारी राम ब्लॉक -2 के पहले तल्ले स्थित फ्लैट नंबर एक में रहते हैं. पिछले दो माह से उनके फ्लैट में ताला बंद है. वह लखनऊ में रह कर पत्नी का इलाज करा रहे हैं. बीच- बीच में फोन कर यहां की जानकारी लेते रहते हैं. उनके फ्लैट में चोरी की सूचना फोन पर दे दी गयी है. फ्लैट से अालमारी तोड़ कर चोरों ने केवल सोने के गहने की चोरी की है. चांदी और अन्य आभूषण छोड़ दिया है. कितने के गहने की चोरी हुई है इसके बारे में सही जानकारी नहीं मिली है. वहीं, उसी तल्ले में फ्लैट नंबर दो में रहने वाले हरमीत सिंह उर्फ राजा के घर बंद होने के कारण गहना के चोरी के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पायी है.
ननद की शादी से लौटे थे, बैंक में रखने थे जेवर
जमशेदपुर. सिद्धांत कुमार आदित्यपुर विजयश्री अॉटो प्रोफाइल कंपनी में इंजीनियर हैं. पत्नी नेहा बिसेन कांड्रा स्थित गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की शिक्षिका हैं. दोनों सुबह अपने-अपने काम पर चले गये थे. दिन के एक बजे के लगभग तीसरे तल्ला में रहने वाली सुहिता सामल के पति मृणमय कुमार सामल ने सिद्धांत को फोन कर बताया कि उनके (मृणमय) घर पर चोरी हो गयी है. जरा जा कर देख लें. सिद्धांत ने सुहिता के घर चोरी होने की जानकारी अपनी पत्नी नेहा को दी. नेहा ने सुहिता को फोन कर पांचवें तल्ला पर स्थित उनके फ्लैट पर भी नजर डालने को कहा. सुहिता जब पांचवें तल्ला पर गयी तो देखा कि नेहा के फ्लैट के दरवाजे का लॉक टूटा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद सिद्धांत और उनकी पत्नी नेहा दिन के तीन बजे के लगभग घर पहुंचे. छानबीन में पता चला कि चोर घर के अंदर घुसे और बेडरूम में आलमारी का लॉक खोलकर चोरी कर ली. अालमारी की चाबी उपर पड़ी हुई थी. चोर नकद आठ हजार रुपये समेत चेन दो पीस, सोने की अंगूठी तीन पीस, कान का बाली तीन पीस, मंगलसूत्र, बिछिया एक पीस, गले के हार एक सेट, चांदी का सिक्का एक, नाक की फुल्ली एक पीस की चोरी कर ली. नेहा ने बताया कि 16 जून को छपरा गांव से ननद की शादी कर वापस लौटे थे. जेवर को बैंक लॉकर में जमा करना था. इसबीच चोरी हो गयी. चोरों ने जेवर के खाली डब्बों को पलंग कर छोड़ दिया. सिद्धांत ने तीन लाख रुपये की चोरी होने की बात बतायी है.
सामान लेकर 15 मिनट में लौटी तो हो गयी थी चोरी : सुहिता
जमशेदपुर. सुहिता सामल ने बताया कि उनके पति मृणमय कुमार सामल का बहरागोड़ा में ढाबा है और ट्रांसपोर्ट का बिजनेस भी है. दिन के पौने एक बजे के लगभग वह फ्लैट में ताला बंद कर शारदा सिटी गेट के बाहर दुकान में सामान लाने गयी थी. गेट के बाहर जाकर वहां से लौट आयी. 15 मिनट बाद फ्लैट पहुंची तो दरवाजा का सेंटर लॉक उखड़ा पाया. सेंटर लॉक अंदर सोफा पर पड़ा था. बेडरूम में गयी तो सामान पलंग पर बिखरा हुआ पाया. छानबीन में पता चला कि नकद दस हजार रुपये समेत 50 हजार रुपये के आभूषण की चोरी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें