अस्पतालों को किया गया अलर्ट, मांगी संदिग्ध मरीजों की जानकारी
Advertisement
12 नये डेंगू मरीज मिले
अस्पतालों को किया गया अलर्ट, मांगी संदिग्ध मरीजों की जानकारी डेंगु मरीजों की संख्या हुई 21 जमशेदपुर : जिला में 12 डेंगू के नये मरीज मिले है. इनमें दो सरायकेला, पांच बारीडीह, तीन कदमा, साकची व बिष्टुपुर के एक-एक मरीजों की पहचान की गयी है. सभी का इलाज टीएमएच में चल रहा है. दो दिन […]
डेंगु मरीजों की संख्या हुई 21
जमशेदपुर : जिला में 12 डेंगू के नये मरीज मिले है. इनमें दो सरायकेला, पांच बारीडीह, तीन कदमा, साकची व बिष्टुपुर के एक-एक मरीजों की पहचान की गयी है. सभी का इलाज टीएमएच में चल रहा है. दो दिन पूर्व डेंगू के नौ मरीजों की पुष्टि हुई थी. इन्हें मिलाकर अब जिला में 21 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिला सर्विलेंस पदाधिकारी ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रचार-प्रसार व एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए फाइलेरिया विभाग की टीम बनायी गयी है. हालांकि अब तक दवा का छिड़काव नहीं शुरू हो सका है. अलबत्ता सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है ताकि संदिग्ध मरीज की जांच करायी जा सके.
डेंगू, जापानी बुखार को लेकर बैठक कल. मच्छर जनित बीमारियों को लेकर साकची स्थित आइएमए भवन में आठ जुलाई को कोल्हान स्तरीय बैठक बुलायी गयी है. इसमें स्वास्थ्य निदेशक विभागीय पदाधिकारियों के साथ डेंगू, जापानी बुखार, चिकनगुनिया आदि बीमारियों की रोकथाम पर चर्चा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement