जमशेदपुर : डिमना चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में बैलेंस चेक करने गये एमजीएम अस्पताल के प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह का एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इस संबंध में अजय प्रताप सिंह के बयान पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना 27 जून की शाम पांच बजे की है.
अजय प्रताप सिंह का एसबीआइ में खाता है. वे एक्सीस बैंक के एटीएम में कार्ड डालकर बैलेंस चेक करने का प्रयास किया. इस बीच दो युवक एटीएम काउंटर में घुसे और अजय का कार्ड लेकर उनकी मदद करने के बहाने एटीएम बदल लिया. अजय प्रताप सिंह बदला हुआ कार्ड लेकर अपने घर चले गये. कुछ देर बाद उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि खाता से 40 हजार रुपये की निकासी हो गयी है.