19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल किचन के गोदाम में मिला स्टॉक से ज्यादा चावल

डीएसइ एवं प्रशासन की गठित जांच टीम ने सेंट्रल किचन में जांच की, सभी सीसीटीवी कैमरा खराब मिला, सोमवार को सौंपी जायेगी जांच रिपोर्ट जमशेदपुर : जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह एवं एसडीअो द्वारा गठित जांच टीम ने शनिवार को रामदास भट्ठा स्थित सेंट्रल किचन एवं उसके गोदाम की जांच की. जांच में साढ़े […]

डीएसइ एवं प्रशासन की गठित जांच टीम ने सेंट्रल किचन में जांच की, सभी सीसीटीवी कैमरा खराब मिला, सोमवार को सौंपी जायेगी जांच रिपोर्ट

जमशेदपुर : जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह एवं एसडीअो द्वारा गठित जांच टीम ने शनिवार को रामदास भट्ठा स्थित सेंट्रल किचन एवं उसके गोदाम की जांच की. जांच में साढ़े चार सौ से पांच सौ बोरी स्टॉक के अतिरिक्त चावल मिला. सेंट्रल किचन के कर्मचारियों ने बताया कि यह चावल पूर्व का है अौर आपूर्ति में विलंब होने की स्थिति उसका इस्तेमाल करने की बात कही. डीएसइ एवं जांच टीम ने पाया कि सेंट्रल किचन का सभी 6 सीसीटीवी कैमरा बंद है, जिसके संबंध में कर्मचारियों ने बताया कि कैमरा खराब पड़ा हुआ है. एसडीअो द्वारा गठित टीम का नेतृत्व कर रही कार्यपालक दंडाधिकारी अनीता केरकेट्टा सोमवार को जांच रिपोर्ट एसडीअो को सौंपेगी.
चालक ने दी है घाटशिला के राइस मिल में चावल ले जाने की जानकारी : तीन दिनों पूर्व बिष्टुपुर पुलिस ने मेरिन ड्राइव से 50 बोरा चावल लदी 407 गाड़ी को जब्त किया था अौर चालक ललन कुमार को गिरफ्तार किया था. कालाबाजारी (आवश्यक वस्तु अधिनियम) का मामला होने के कारण बिष्टुपुर पुलिस ने एसडीअो प्रभात कुमार को मामले से अवगत कराया था. एसडीअो ने कार्यपालक दंडाधिकारी अनिता केरकेट्टा के नेतृत्व में जांच टीम गठित की थी.
जांच टीम में सुरेश प्रसाद, अनिल कुमार समेत तीन एमअो को रखा गया है. बताया जाता है कि दो सदस्यीय जांच टीम को बढ़ा कर चार सदस्यीय कर दिया गया है. जांच टीम ने शुक्रवार एवं शनिवार को बिष्टुपुर थाना, सेंट्रल किचन एवं सीसटीवी कैमरे की जांच की. चालक ललन ने जांच टीम को पूछताछ में बताया है कि वह मिड डे मील के चावल को सेंट्रल किचन के गोदाम से घाटशिला के वनकाटी स्थित जय गुरु राइस मिल ले जा रहा था. चालक को सेंट्रल किचन भी ले जाया गया था. शनिवार को जांच टीम एवं डीएसइ ने सेंट्रल किचन जाकर मामले की जांच की.
मिड डे मील के लिए शिक्षा विभाग देता है चावल : मिड डे मील के लिए शिक्षा विभाग इस्कॉन द्वारा संचालित सेंट्रल कीचन को नि:शुल्क चावल दिया जाता है. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा 5 रुपये 65 पैसे प्रति किलो की दर से एफसीआइ को भुगतान किया जाता है. एफसीआइ द्वारा एसएफसी को तथा एसएफसी द्वारा सेंट्रल किचन के गोदाम में चावल भेजा जाता है, जिससे पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां के लगभग साढ़े चार सौ स्कूलों में मिड डे मील की आपूर्ति की जाती है.
शिक्षा सचिव तक पहुंचा मामला
मिड डे मील का चावल लदा ट्रक जब्त होने का मामला मामला मानव संसाधन विकास विभाग के पास पहुंच गया है. भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू ने मानव संसाधन विकास विभाग की मंत्री आराधना पटनायक से पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की. इसके बाद सचिव आराधना पटनाटक ने डीएसइ बांके बिहारी सिंह को सेंट्रल कीचन की जांच करने का आदेश दिया. उक्त आदेश के आलोक में डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने शनिवार को सेंट्रल कीचन का दौरा किया. वहां उन्होंने इस्कॉन के कर्मचारियों से यह जानने का प्रयास किया कि उनके पास कितना स्टॉक है अौर वे अपने स्टॉक को किस प्रकार मेंटेन करते हैं. सेंट्रल कीचन (इस्कॉन) के प्रतिनिधियों ने दिखाया कि वहां स्टॉक की खपत को कंप्यूटराइज्ड किया गया है.
साथ ही दिखाया गया कि करीब 500 बोरा चावल पूर्व में ही वहां रखा हुआ था. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने इस्कॉन के प्रतिनिधियों से पूरे मामले की सच्चाई जानने का प्रयास किया. इसके बाद इस्कॉन के प्रतिनिधियों ने कहा कि चावल लदा जो ट्रक पकड़ाया है, वह सेंट्रल कीचन का नहीं है. सीसीटीवी कैमरा खराब होने के मुद्दे पर सेंट्रल कीचन के कर्मचारियों ने बताया कि बिजली कड़कने से वह खराब हो गया है, जिस पर डीएसइ ने फटकार भी लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें