22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटरों का नाम जोड़ने को लेकर हंगामा

जमशेदपुर. टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के प्रधान पद के लिए दो जुलाई काे होने वाले चुनाव को लेकर तैयार की गयी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. दंड़ाधिकारी एसएन प्रसाद के सामने हावड़ा ब्रिज गुरुद्वारा बस्ती के कुछ लोगों का नाम जोड़ने पर कुलदीप सिंह के समर्थक रॉकी सिंह और दलबीर […]

जमशेदपुर. टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के प्रधान पद के लिए दो जुलाई काे होने वाले चुनाव को लेकर तैयार की गयी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. दंड़ाधिकारी एसएन प्रसाद के सामने हावड़ा ब्रिज गुरुद्वारा बस्ती के कुछ लोगों का नाम जोड़ने पर कुलदीप सिंह के समर्थक रॉकी सिंह और दलबीर समर्थक के बीच विवाद हुआ.

दोनों पक्ष एक दूसरे को गाली-गलौज करने लगे. हंगामा होते देख दंड़ाधिकारी बाहर निकल गये. फिर बाद में दंडाधिकारी ने चुनाव कमेटी के पदाधिकारियों की मदद से दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया. मासिक चंदा रसीद को आधार मानते हुए छह वोटरों का नाम जोड़ दिया गया. पहले वोटर लिस्ट में 618 वोटर थे. छह का नाम जोड़ने पर कुल 624 मतदाता दोनों उम्मीदवार का भविष्य तय करेंगे. दंडाधिकारी देर शाम तक चुनाव कमेटी से गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया और आचार संहिता की जानकारी ली. विस्तृत रिपोर्ट दंडाधिकारी द्वारा एसडीओ को सौंप दी जायेगी.

दंडाधिकारी के अलावा सात सदस्यीय चुनाव कमेटी में रंजीत सिंह, दीदार सिंह, सुखदेख सिंह मल्ली, चरणजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, रंजीत सिंह (दो) तथा दिलबाग सिंह मौजूद थे. टुइलाडुंगरी, बाजार व बजरंगनगर में चला अभियान. टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के चुनाव में उम्मीदवार कुलदीप सिंह ने गोलमुरी बाजार, बजरंगनगर में जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान अपने वादों को बताते हुए कुलदीप सिंह ने समर्थन में वोट मांगा. उन्होंने अधूरे कार्य को पूरा करने का जनता से वादा किया.

चंदा की रसीद नहीं होने पर हटाया नाम
चुनाव कन्वेनर रंजीत सिंह ने वोटर लिस्ट में शिकायत संबंधी एसडीओ को आवेदन उम्मीदवार कुलदीप सिंह ने दिया था. इसके बाद एसडीओ ने दंडाधिकारी को जांच के लिए भेजा था. इस दौरान कई लोग मासिक चंदा की कुछ रसीद लेकर पहुंच गये और नाम जोड़ने का दबाव चुनाव कमेटी पर बनाने लगे, जिसके विरोध करने पर हंगामा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें