दोनों पक्ष एक दूसरे को गाली-गलौज करने लगे. हंगामा होते देख दंड़ाधिकारी बाहर निकल गये. फिर बाद में दंडाधिकारी ने चुनाव कमेटी के पदाधिकारियों की मदद से दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया. मासिक चंदा रसीद को आधार मानते हुए छह वोटरों का नाम जोड़ दिया गया. पहले वोटर लिस्ट में 618 वोटर थे. छह का नाम जोड़ने पर कुल 624 मतदाता दोनों उम्मीदवार का भविष्य तय करेंगे. दंडाधिकारी देर शाम तक चुनाव कमेटी से गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया और आचार संहिता की जानकारी ली. विस्तृत रिपोर्ट दंडाधिकारी द्वारा एसडीओ को सौंप दी जायेगी.
दंडाधिकारी के अलावा सात सदस्यीय चुनाव कमेटी में रंजीत सिंह, दीदार सिंह, सुखदेख सिंह मल्ली, चरणजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, रंजीत सिंह (दो) तथा दिलबाग सिंह मौजूद थे. टुइलाडुंगरी, बाजार व बजरंगनगर में चला अभियान. टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के चुनाव में उम्मीदवार कुलदीप सिंह ने गोलमुरी बाजार, बजरंगनगर में जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान अपने वादों को बताते हुए कुलदीप सिंह ने समर्थन में वोट मांगा. उन्होंने अधूरे कार्य को पूरा करने का जनता से वादा किया.