इसमें सरजामदा पावर सब स्टेशन, करनडीह पावर सबस्टेशन, जुगसलाई पावर सब स्टेशन, बिरसानगर पावर सबस्टेशन, छोटागोविंदपुर पावर सब स्टेशन अौर मनीफीट का इलाका शामिल है. यह जानकारी गोलमुरी ग्रिड के कार्यपालक अभियंता पीके जायसवाल ने दी. वहीं गुरुवार दोपहर ढाई बजे से शाम छह बजे तक डिमना1, डिमना2, एमजीएम, बालीगुमा, आरइ फीडर अौर आस्था फीडर के अलावा पटमदा अौर बोड़ाम प्रखंड में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगा. यह जानकारी जमशेदपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने दी.
Advertisement
आज बिजली आपूर्ति नौ घंटे रहेगी प्रभावित
जमशेदपुर. गुरुवार को चांडिल-गोलमुरी हाइटेंशन बिजली लाइन से बालीगुमा पावर ग्रिड से जोड़ा जायेगा. इस कारण गोलमुरी पावर ग्रिड सर्किट नंबर एक बंद रखा जायेगा. इस कारण गोलमुरी पावर ग्रिड से जुड़े शहर के छह अलग-अलग पावर सब स्टेशन के इलाके में गुरुवार सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक नियंत्रित कर बिजली […]
जमशेदपुर. गुरुवार को चांडिल-गोलमुरी हाइटेंशन बिजली लाइन से बालीगुमा पावर ग्रिड से जोड़ा जायेगा. इस कारण गोलमुरी पावर ग्रिड सर्किट नंबर एक बंद रखा जायेगा. इस कारण गोलमुरी पावर ग्रिड से जुड़े शहर के छह अलग-अलग पावर सब स्टेशन के इलाके में गुरुवार सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक नियंत्रित कर बिजली आपूर्ति की जायेगी.
अंडरग्राउंड केबुलिंग का काम 15 अगस्त से : जीएम. गैर कंपनी इलाके में 40 किलोमीटर अंडरग्राउंड केबुलिंग का काम 15 अगस्त से शुरू होगा. जमशेदपुर एरिया बोर्ड विद्युत जीएम केके वर्मा ने बताया कि आरएपीडीआरपी पार्ट 2 के तहत अंडरग्राउंड केबुलिंग का काम मेसर्स वोल्टास को कार्यादेश मिल गया है. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर के अलावा आदित्यपुर में अंडरग्राउंड केबुलिंग का काम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement