20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर भींग रहा 2000 बोरा खाद्यान्न

बर्मामाइंस एफसीआइ के बजाय सीमेंट साइट में खुले आसमान के नीचे उतारा खाद्यान्न पिछले चार दिनों से सीमेंट साइट पर उतार कर रखा गया है खाद्यान्न जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां व पश्चिम सिंहभूम जिले के लिए आया करीब 2000 बोरा खाद्यान्न (चावल-गेहूं) पिछले चार दिनों से टाटा नगर स्टेशन के बर्मामाइंस सीमेंट (टाटा) साइट में उतारकर […]

बर्मामाइंस एफसीआइ के बजाय सीमेंट साइट में खुले आसमान के नीचे उतारा खाद्यान्न

पिछले चार दिनों से सीमेंट साइट पर उतार कर रखा गया है खाद्यान्न
जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां व पश्चिम सिंहभूम जिले के लिए आया करीब 2000 बोरा खाद्यान्न (चावल-गेहूं) पिछले चार दिनों से टाटा नगर स्टेशन के बर्मामाइंस सीमेंट (टाटा) साइट में उतारकर रख दिया गया है. इन दिनों बारिश का मौसम है और बिना उचित रख-रखाव के उक्त खाद्यान्न पानी में भींग रहा है. अब तक उसे भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) बर्मामाइंस गोदाम में नहीं पहुंचाया गया है.
पानी में भींगने की वजह से खाद्यान्न के सड़ने की आशंका है.
हालांकि जहां यह खाद्यान्न उतारा गया है, वहीं शेड है जहां सीमेंट और मिट्टी भरे बोरे रखे हुए हैं. इधर, बताया जाता है कि बर्मामाइंस एफसीआइ गोदाम में वर्तमान में शेड का निर्माण कार्य चल रहा है, इस कारण खाद्यान्न का ज्यादा स्टॉक रखने में डिपो प्रबंधन को परेशानी हो रही है. हालांकि पिछले सोमवार को रेलवे से तीन रैक खाद्यान्न उतारकर गोदाम के बरामदे और अन्य जगहों पर सुरक्षित रखा गया है.
गड़बड़ी की आशंका : टाटानगर स्टेशन के सीमेंट साइट पर खाद्यान्न उतारने अौर यहां से गंतव्य तक पहुंचाने में गड़बड़ी की आशंका है. चूंकि गोदाम में उतरते ही खाद्यान्न की इंट्री के साथ-साथ देखभाल व सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्था की जिम्मेवारी डिपो प्रबंधक पर होती है,
लेकिन सीमेंट साइट से गंतव्य तक खाद्यान्न की ढुलाई करने का काम ट्रांसपोर्टर (ठेकेदार) के हाथों में होती है. जोकि खाद्यान्न पदार्थ को गंतव्य तक पहुंचाने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करते हैं. गड़बड़ी व कालाबाजारी किये जाने की आशंका बनी रहती है.
सरायकेला व चाईबासा जिले का था खाद्यान्न. सूत्रों के अनुसार टाटानगर स्टेशन के सीमेंट साइट पर उतारा गया खाद्यान्न (गेहूं व चावल) सरायकेला-खरसावां व पश्चिम सिंहभूम जिले का था. इसे एफसीआइ गोदाम से सरायकेला व चाईबासा के गोदामों में पहुंचाया जाना है. मालूम हो कि बर्मामाइंस स्थित एफसीआइ गोदाम में पूर्वी सिंहभूम जिले के अलावा सरायकेला-खरसावां व पश्चिम सिंहभूम जिले का खाद्यान्न रेलवे गुड्स ट्रेन से आता है.
एफसीआइ का खाद्यान्न खुले आसमान के नीचे रखने के कारण किस परिस्थिति में भींगा है, इसे चेक किया जायेगा. दोषी पाये जाने पर जिम्मेवार लोग के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.
अमित कुमार, डीसी, पूर्वी सिंहभूम
खाद्यान्न को एफसीआइ गोदाम के बाहर सीमेंट साइट पर उतारने अौर खुले आसमान के नीचे रखने के कारण भींगने की जानकारी मुझे नहीं है. विभाग से अधिकारियों से मामले की जांच कराने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
छवि रंजन, डीसी, सरायकेला-खरसावां
किसी भी परिस्थिति में खाद्यान्न को खुले आसमान के नीचे नहीं रखना चाहिए था. टाटा सीमेंट साइट पर बारिश के पानी से यदि खाद्यान्न का बोरा भींगा है, तो स्वयं जाकर देखुंगा.
महावीर राम, डिपो प्रबंधक, एफसीआइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें