जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के 11 कमेटी मेंबर के रिक्त पदों पर उपचुनाव के दिन सभी 11 बूथों पर सात- सात मतदानकर्मी मौजूद रहेंगे. शुक्रवार को यूनियन परिसर मेें चुनाव संचालन समिति और प्रत्याशियों के बीच संपन्न बैठक में इस पर सहमति बनी. कुल 1005 यूनियन सदस्य 11 कमेटी मेंबरों को चुनेंगे. चुनाव के दिन 17 जून को सभी बूथ पर एक-एक चुनाव संचालन समिति सदस्य, ट्रेड अप्रेटिंस के दो प्रशिक्षु, यूनियन के एक-एक कर्मचारी सहित सिक्यूरिटी और पर्सनल के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
इससे पूर्व चुनाव संचालन समिति ने सभी प्रत्याशियों से चुनाव प्रक्रिया में सुधार, मांग और सुझाव लिया गया. सभी प्रत्याशियों ने चुनाव संचालन समिति के कार्यों पर संतोष जताया.
यूनियन कार्यालय में आयोजित बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी एसके सिंह, चुनाव संचालन समिति सदस्य अश्विनी मिश्रा, एके गुप्ता, जे. आदिनारायण, मनोरंजन तिवारी, शशांक मंजर, वीएन सिंह उपस्थित थे.