जमशेदपुर : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने गुरुवार को बताया कि जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड में उच्च गुणवत्ता वाले पन्ने का भंडार मिला है. खान का सर्वे करने आयी देहरादून से भूतत्व वैज्ञानिकों की टीम ने रिपोर्ट राज्य सरकार को दे दी है. रिपोर्ट आने के बाद पन्ना के खदान की नीलामी की राह आसान हो गयी है.
गौरतलब हो कि देहरादून से आये भूतत्ववेत्ता तरुण कुमार चंदन, ज्योति शंकर सतपथी व नीरल धान सर्वेक्षक जयप्रकाश नारायण और संजय कुमार सिंह ने 12 मई से गुड़ाबांदा में पन्ना की खदानों का सर्वे किया था. यह सर्वे डीजीपीएस(डिफरेंसियल ग्लोबल पोजीशनिंग सस्टिम) सर्वेक्षण ठुरकूगोड़ा, महेशपुर आदि इलाकों में हुआ था. टीम ने राज्य सरकार के उद्योग एवं खनन विभाग को रिपोर्ट सौंपी है. सांसद ने बताया कि पन्ना के खदानों की नीलामी होने के बाद इस इलाके में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इस संबध में उनकी मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात हुई है.