वरीयता की एक औपबंधिक सूची आरडीडीइ कार्यालय से जारी की जायेगी. जारी सूची पर आदेशपालों व लिपिकों से आपत्ति आमंत्रित की जायेगी. आपत्ति निबटारे के बाद लिपिकों व आदेशपालों का नये कार्यालय में तबादला होगा.
Advertisement
205 क्लर्क व प्यून का तबादला तय, सूची तैयार
चाईबासा: कोल्हान के तीनों जिले पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां के डीइओ, डीएसइ व बीइइओ कार्यालय समेत विभिन्न हाइ स्कूलों व प्रशिक्षण कॉलजों में पदस्थापित 205 लिपिक व आदेशपालों का तबादला होगा. तीन, पांच तथा 10 साल से एक ही स्थान पर जमे लिपिकों व आदेशपालों के तबादले की सूची तैयार कर ली गयी […]
चाईबासा: कोल्हान के तीनों जिले पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां के डीइओ, डीएसइ व बीइइओ कार्यालय समेत विभिन्न हाइ स्कूलों व प्रशिक्षण कॉलजों में पदस्थापित 205 लिपिक व आदेशपालों का तबादला होगा. तीन, पांच तथा 10 साल से एक ही स्थान पर जमे लिपिकों व आदेशपालों के तबादले की सूची तैयार कर ली गयी है.
पहली बार बनी वरीयता सूची, हर कार्यालय को मिलेंगे अनुभवी लिपिक. लिपिकों व आदेशपालों की वरीयता सूची कोल्हान में पहली बार बनायी गयी है. लिपिकों व आदेशपालों की नियुक्ति तिथि को वरीयता का आधार बनाया गया है. इस बार हर कार्यालय को अनुभवी लिपिक मिलेंगे. लिपिकों के योग्यता के आधार पर उनको कार्यालय आवंटित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement