जमशेदपुर : डीबीएमएस कैरियर एकेडमी में सोमवार को हुए हंगामे के बाद मंगलवार को भी सभी फेल परीक्षार्थी स्कूल पहुंचे. सभी ने स्कूल की प्रिंसिपल उषा राय से मुलाकात की अौर कहा कि सोमवार को बोर्ड के चेयरमैन ने आश्वासन दिया था कि विद्यार्थियों का नये सिरे से रिजल्ट जारी किया जायेगा. सोमवार की शाम 4 बजे तक का समय दिया गया था,
लेकिन तय समय के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हो सका है. प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों को चेयरमैन से हुई बात की जानकारी दी. विद्यार्थियों ने भी एक मांग पत्र प्रिंसिपल को सौंपा है. सोमवार को हंगामे की घटना के बाद मंगलवार को डीबीएमएस में पुलिस को बुला लिया गया था. पुलिस की मौजूदगी में विद्यार्थियों ने शांति पूर्वक तरीके से अपनी बात रखी. स्कूल की प्रिंसिपल उषा राय ने बोर्ड के चेयरमैन से नये सिरे से कॉपी जांचने का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
कॉपियों की री-चेकिंग के साथ ही मार्क्स की री-टोटलिंग भी कराने की बात चेयरमैन ने कही है. अगर पास होने वाले बच्चे किसी कारण से फेल हो गये हैं तो उन्हें पास कर दिया जायेगा. नये सिरे से कॉपियों की जांच कर रिजल्ट जारी करने में लगभग 6 दिन का समय लगने की बात कही जा रही है.