25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Road Accident News : झारखंड में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बाराती गाड़ी पलटने से हजारीबाग में मां-बेटे की मौत, दूल्हा सुरक्षित

Jharkhand Road Accident News, हजारीबाग न्यूज (रामशरण शर्मा) : झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के करीमाटी गांव के समीप जंगल में बाराती गाड़ी (जेएच 13डी 0781) के पलट जाने से मां-बेटे की मौत घटना स्थल पर हो गई, जबकि दर्जन लोग घायल हो गए. मृतकों में महिला सीता देवी (30 वर्ष) पति स्व मोती राम एवं उसका सात वर्षीय पुत्र लक्ष्मण राम शामिल है. ये इचाक थाना क्षेत्र के दांगी गांव के रहने वाले थे. मृतक महिला का दूसरा जुड़वा पुत्र एवं एक पुत्री बाल-बाल बच गए. इस हादसे में दूल्हा राजेश राम बाल-बाल बच गया.

Jharkhand Road Accident News, हजारीबाग न्यूज (रामशरण शर्मा) : झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के करीमाटी गांव के समीप जंगल में बाराती गाड़ी (जेएच 13डी 0781) के पलट जाने से मां-बेटे की मौत घटना स्थल पर हो गई, जबकि दर्जन लोग घायल हो गए. मृतकों में महिला सीता देवी (30 वर्ष) पति स्व मोती राम एवं उसका सात वर्षीय पुत्र लक्ष्मण राम शामिल है. ये इचाक थाना क्षेत्र के दांगी गांव के रहने वाले थे. मृतक महिला का दूसरा जुड़वा पुत्र एवं एक पुत्री बाल-बाल बच गए. इस हादसे में दूल्हा राजेश राम बाल-बाल बच गया.

मृतक महिला अपनी सौतन के भाई राजेश राम की शादी में शामिल होने के लिए मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रोला गांव गई थी. घटना मंगलवार को करीब दो बजे दिन इचाक थाना क्षेत्र के कारिमाटी गांव के जंगल के समीप घटी. सूचना पाकर इचाक थाना के एएसआई संजय यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे एवं दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि सभी घायल महिला-पुरुषों को बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेज दिया गया, जहां लोगों का इलाज चल रहा है.

Also Read: Jharkhand Unlock 3.0 News : झारखंड में 8वीं बार बढ़ा स्वास्‍थ्य सुरक्षा सप्ताह, अब सभी जिलों में 4 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, लागू रहेगा वीकेंड लॉकडाउन, इन पर रहेगा प्रतिबंध, पढ़िए पूरी डिटेल्स

परिजनों ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रोला गांव निवासी अमृत राम भुइयां के पुत्र राजेश राम भुइयां की शादी के बारात में शामिल सभी लोग पिकअप सवारी गाड़ी से इचाक कारीमाटी के रास्ते कटकमसांडी जा रहे थे. इसी दौरान घुमावदार सड़क होने के कारण तेज गति से गाड़ी को चला रहे चालक ने गाड़ी का संतुलन खो दिया. इस कारण पिकअप सवारी गाड़ी सड़क के किनारे पलट गई. इधर बाराती गाड़ी के पलट जाने से रोने चिलाने की चीत्कार से शादी की खुशी गम में बदल गयी.

Also Read: JAC Board 10th,12th Result 2021 : झारखंड में मैट्रिक-इंटरमीडिएट के रिजल्ट की चल रही तैयारी, पिछले साल से कैसा रहेगा इस बार का रिजल्ट, पढ़िए ये रिपोर्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें