8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे पारा मेडिकल स्टाफ : के रवि कुमार

लोकसभा चुनाव 2024 में सभी मतदान केंद्र स्थल से मतदान दिवस के एक दिन पहले मेडिकल टीम उपस्थित रहेगी.

हजारीबाग.

लोकसभा चुनाव 2024 में सभी मतदान केंद्र स्थल से मतदान दिवस के एक दिन पहले मेडिकल टीम उपस्थित रहेगी. मतदान केंद्र भवनों में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के पास मतदाताओं और निर्वाचन कार्य में लगाये गये पदाधिकारी, कर्मियों व सुरक्षा बलों के लिए जरूरी दवाएं, ओआरएस घोल सहित प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी. प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी अपने क्षेत्राधीन एंबुलेंस या किसी अन्य वाहन से पारा मेडिकल स्टाफ के साथ सभी मतदान केंद्रों पर चलायमान रहेंगे. 108 एंबुलेंस की सुविधा मतदान के एक दिन पहले से ही पुख्ता रहेगी. किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में निर्वाचन कर्मियों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा रहेगी. सभी सिविल सर्जन संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी की सहमति से अपने क्षेत्राधीन सरकारी, गैर सरकारी व उच्चतर सुविधा वाले अस्पतालों की सूची तैयार कर उनकी मैपिंग करा लें. आकस्मिक स्थिति में सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में इलाज के लिए रेफर की व्यवस्था रहेगी, ताकि निर्वाचन कर्मियों के लिए तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके. एयर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के रवि कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए कहीं. मेडिकल किट के साथ प्रत्येक मतदान भवन में स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने लोकसभा निर्वाचन को लेकर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में लगी पोलिंग पार्टी, चुनाव कर्मी, सुरक्षा कर्मी, मतदान के दिन आये मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें