27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हाथियों के झुंड ने हजारीबाग के मोरांगी में एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला, वन विभाग देगा मुआवजा

हाथियों के झुंड ने हजारीबाग के मोरांगी निवासी जितेंद्र राम को कुचलकर मार डाला. वन विभाग मृतक के आश्रितों को मुआजवा के तौर पर करीब चार लाख रुपये देने की बात कही है.

Jharkhand News: हजारीबाग जिला के सदर प्रखंड के मोरांगी नोवकी टांड़ निवासी जितेंद्र राम पिता लालेश्वर राम को हाथियों के झुंड ने कुचलकर मार डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत ही गई. घटना की जानकारी होते ही वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग भेज दिया. वहीं, वन विभाग ने मृतक की पत्नी सीमा देवी को अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये दिए. वहीं वन विभाग के वनपाल रामानंद राम और एसबीओ आशीष प्रसाद ने करीब चार लाख रुपये मुआवजा देने की बात भी कही है.

मोरांगी में हाथियों का झुंड

वनपाल ने कहा कि हाथियों का झुंड गणेश टांड़ जंगल होते हुए मोरांगी नोवकी टांड़ घुस गए. मृतक का मकान जंगल के किनारे है. वहीं, बगल स्थित खेत में धान का बिचड़ा लगा हुआ है. हाथियों का झुंड मोरांगी के नोवकी टांड़ में था. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के झुंड नोवकी टांड़ घुसते ही गांव के कुत्ते भोंकने लगे. परिजनों ने बताया कि कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनते ही जितेंद्र राम घर से बाहर निकला. उसे लगा कि कोई मवेशी धान के बिचड़े को खा रहा है. हाथियों का झुंड उसके घर के बाहर था. जैसे ही जितेंद्र घर से बाहर निकला. एक हाथी ने सूंड़ से पकड़ लिया और उसे पटककर पैर से कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

Also Read: अच्छी बारिश नहीं होने से पूर्वी सिंहभूम के किसानों की बढ़ी परेशानी, भगवान से कर रहे प्रार्थना

हाथियों का झुंड चिचिकला जंगल में घुसे

वनकर्मी आशीष प्रसाद, दीपक ठाकुर, मुकेश कुमार, अजित कुमार, आशीष कुमार और दिनेश पांडेय ने बताया कि घटना के बाद हाथियों का झुंड हत्यारी गांव होते हुए चिचिकला जंगल में प्रवेश कर गया. रास्ते मे हथगंवा गांव के बासुदेव मुर्मू के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें