Advertisement
किसानों से बेहतर संबंध बनायें पदाधिकारी : डॉ पांडेय
जानवरों के बंध्याकरण, कृत्रिम गर्भधारण, टीकाकरण व विधवा महिला योजना में नौ करोड़ 86 लाख रुपये खर्च किया गया प्रमंडल स्तर पर पशुपालन विभाग की समीक्षा हजारीबाग : पशुपालन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय हजारीबाग में सोमवार को प्रमंडल स्तर पर समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के […]
जानवरों के बंध्याकरण, कृत्रिम गर्भधारण, टीकाकरण व विधवा महिला योजना में नौ करोड़ 86 लाख रुपये खर्च किया गया
प्रमंडल स्तर पर पशुपालन विभाग की समीक्षा
हजारीबाग : पशुपालन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय हजारीबाग में सोमवार को प्रमंडल स्तर पर समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ ओपी पांडेय ने की. क्षेत्रीय निदेशक ने जिला पशुपालन पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन क्षेत्र का दौरा करें. किसानों से बेहतर संबंध स्थापित करने को कहा है. बैठक में गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, चतरा, कोडरमा, रामगढ़ और हजारीबाग सभी सात जिलों के पशुपालन पदाधिकारी मौजूद थे. डॉ ओपी पांडेय ने बताया कि वित्तिय वर्ष 2016-17 में प्रमंडल स्तर पर 15 लाख जानवरों का टीकाकरण किया गया.
इसमें सभी जिलों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. इसी तरह चिकित्सा के क्षेत्र से लेकर जानवरों के बध्यांकरण, कृत्रिम गर्भधारण, शिविर लगा कर टीकाकरण एवं विधवा महिला योजना में नौ करोड़ 86 लाख रुपये खर्च किया गया है. राशि खर्च करने के मामले में गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़ एवं हजारीबाग जिला ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है. बैठक में डॉ अरुण कुमार सिन्हा, डॉ सिदार्थ जायसवाल, डॉ महेश्वर तिवारी, डॉ प्रयाग रविदास, डॉ श्रीपाल गुप्ता के अलावा कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement