10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुदी में भक्तिभाव के साथ हुई पूजा

बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बडकागांव प्रखंड के कांडतरी पंचायत अंतर्गत महुदी ग्राम में बुधवार को शांति एवं सदभावना कायम रही. बुधवार को महुदी गांव की स्थिति को जानने के लिए हमारे प्रतिनिधि गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. महुदी गांव के हरिजन मुहल्ला के अखाड़े में ग्रामीण संजय पासवान, कौलेश्वर राम समेत अन्य […]

बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बडकागांव प्रखंड के कांडतरी पंचायत अंतर्गत महुदी ग्राम में बुधवार को शांति एवं सदभावना कायम रही. बुधवार को महुदी गांव की स्थिति को जानने के लिए हमारे प्रतिनिधि गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. महुदी गांव के हरिजन मुहल्ला के अखाड़े में ग्रामीण संजय पासवान, कौलेश्वर राम समेत अन्य लोग महावीरी झंडा के समक्ष पूजा-पाठ कर रहे थे. वहीं कुछ लोग अपने-अपने घरों में पूजा पाठ में लगे हुए थे. गांव में आमदिनों की तरह दुकानें खुली हुई थी. लोग दिनचर्या के कार्यों में व्यस्त थे. वहीं कुछ वृद्ध मवेशियों की देखभाल में लगे हुए थे. कुओं व चापानलों के पास भी दैनिक कार्यों के लिए लोग आना-जाना कर रहे थे. अन्य दिनों की तरह बच्चे भी खेल-कूद रहे थे.
गिरफ्तार लोगों के आने का इंतजार: ग्रामीणों ने बातचीत कर बताया कि गांव के अलावा क्षेत्र में शांति है. राणा मुहल्ला के लोगों ने बताया कि मुहल्ले के लोग गिरफ्तार होकर हजारीबाग गये हैं. वे उनके आने के इंतजार में हैं. महुदी आंगनबाड़ी केंद्र के पास बैरिकेडिंग लगा हुआ है और पुलिस तैनात है. यहां कुछ फोर्स नहाने-धोने में व्यस्त थे. लगभग एक बजे सीआरपीएफ के जवान बस से महुदी गांव पहुंचे.
मजिस्ट्रेट संतोष कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता प्रदीप तिग्गा एवं जिला अभियंता सीबी सिंह गांव में शांति माहौल बनाये रखने को लेकर तत्पर दिखे. वहीं बीडीओ अलका कुमारी समेत थाना प्रभारी अकील अहमद पुलिस बल के साथ गांव में घुमते फिरते नजर आये.
बड़कागांव. बडकागांव प्रखंड में रामनवमी पूजा को लेकर नवमी के दिन बुधवार को चहल-पहल थी. लोग सुबह से अपने-अपने अखाड़ों एवं मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे थे. बडकागांव के दुर्गा मंदिर में मां की पूजा के लिए महिलाएं एवं पुरुषों की भीड़ लगी थी.
पूजा-अर्चना दोपहर दो बजे तक होती रही. बड़कागांव के राधेश्याम मंदिर, अश्विनी दुर्गा मंदिर, राम जानकी मंदिर, काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी. सिकरी गांव के दुर्गा मंदिर में धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी. बड़कागांव के दैनिक बाजार में रामनवमी मेला लगा.
मेले में बड़कागांव के कोरियाडीह, अांबेडकर मुहल्ला, सोनार मुहल्ला, दुषाध मुहल्ला, गोविंद मुहल्ला, गौरव बाजार, बरगद मुहल्ला, पंडित मुहल्ला, ठाकुर मुहल्ला, नयाटांड़, नटराज नगर, लोहारटोली, गुरुचट्टी, पंकरी बरवाडीह, खैरा तरी व पडरिया समेत विभिन्न अखाडों से जयश्री राम के जयघोष के साथ लोग मेले में शामिल हुए. अखाड़ों से महावीरी झंडों के साथ लोग गाजे-बाजे के साथ दैनिक बाजार के मेले में पहुंचे. जुलूस में बच्चे, युवा, महिला पुरुष शामिल थे. युवक लाठी, तलवार व भाला का करतब दिखा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें