Advertisement
दिव्यांग छात्र थाना पहुंचे शिक्षकों की शिकायत की
चितरपुर : रामगढ़ जिला के चितरपुर प्रखंड स्थित दिव्यांग आवासीय विद्यालय सुकरीगढ लारी के विद्यार्थी बुधवार की शाम रजरप्पा थाना पहुंचे़ उन्होंने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया. दिव्यांग विद्यार्थियों ने प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाये. छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक शंकर महतो, पारो देवी, भुनेश्वर महतो ने दिल्ली […]
चितरपुर : रामगढ़ जिला के चितरपुर प्रखंड स्थित दिव्यांग आवासीय विद्यालय सुकरीगढ लारी के विद्यार्थी बुधवार की शाम रजरप्पा थाना पहुंचे़ उन्होंने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया.
दिव्यांग विद्यार्थियों ने प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाये. छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक शंकर महतो, पारो देवी, भुनेश्वर महतो ने दिल्ली में मिली छात्रवृत्ति राशि (56 हजार रुपये) का गबन कर लिया है. प्रधानाचार्य शंकरलाल महथा, शिक्षक शंकर महतो व भुनेश्वर महतो पर चावल, आटा, इन्वर्टर, टीवी व मिक्सर मशीन बेचने का आरोप लगाया है़
छात्रों ने कहा कि शिक्षक लीलमोहन पटेल ने छात्रवृत्ति राशि पर रोक लगा दी है. छात्रों ने थाना प्रभारी से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है़
बतातें चलें कि कुछ दिन पहले दाल में कीड़ा मिलने पर छात्रों ने हंगामा किया था़ इस मामले की जांच बीडीओ ने की थी. इसके अलावा विद्यालय में लाखों रुपये का ब्योरा नहीं देने का भी आरोप है़, जिसकी जांच की जा रही है़ फिलहाल दिव्यांग विद्यालय विवादों में घिरता जा रहा है़
स्कूल को बंद करने की साजिश : प्रधानाचार्य
प्रधानाध्यापक शंकर लाल महथा ने कहा कि आरोप झूठा है. राजनीति हो रही है. स्थानीय और बाहरी का भेदभाव किया जा रहा है. साथ ही एक जाति के शिक्षकों का विरोध किया जा रहा है. बच्चों को बहला कर आरोप लगाये जा रहे हैं. विद्यालय को बंद कराने की साजिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement