Advertisement
निर्मल महतो पार्क में बिखरी गंदगी
हजारीबाग : हजारीबाग स्थित ऐतिहासिक निर्मल महतो पार्क में 13 दिसंबर की रात हुई शादी इन दिनों चर्चा का िवषय बना हुआ है. निर्मल महतो पार्क में फूल-पत्ती व झरनों के बीच हजारीबाग के डीआरडीए निदेशक ज्ञान विज्ञान प्रभाकर की पुत्री की शादी की पार्टी हुई. पार्क में आयोजन को लेकर नगर निगम बोर्ड, महापौर, […]
हजारीबाग : हजारीबाग स्थित ऐतिहासिक निर्मल महतो पार्क में 13 दिसंबर की रात हुई शादी इन दिनों चर्चा का िवषय बना हुआ है. निर्मल महतो पार्क में फूल-पत्ती व झरनों के बीच हजारीबाग के डीआरडीए निदेशक ज्ञान विज्ञान प्रभाकर की पुत्री की शादी की पार्टी हुई.
पार्क में आयोजन को लेकर नगर निगम बोर्ड, महापौर, उप-महापौर या कार्यपालक पदाधिकारी से अनुमति तक नहीं ली गयी. नगर निगम के अधीन इस पार्क में पहली बार किसी पार्टी का आयोजन हुआ है, जो चर्चा की विषय बना हुआ है.
पार्क में फैली गंदगी: डीआरडीए निदेशक की बेटी की शादी के लिए निर्मल महतो पार्क के प्रवेशद्वार के पास 100-210 स्क्वायर फीट का एक बड़ा पंडाल के अलावा 80-110 स्क्वायर फीट का पंडाल बनाया गया था. जिस स्थल पर पंडाल बनाया गया, वह ग्रीन गार्डेन का हिस्सा है.
पार्क के अंदर जानेवाले पर्यटक इसी मार्ग से होकर जा सकते हैं. पंडाल का निर्माण कई दिनों से चल रहा था. ऐसी स्थिति में आमलोगों को भी अंदर जाने में परेशानी हो रही थी. पार्टी के दूसरे दिन 14 दिसंबर को भी पंडाल लगा हुआ था. वहीं पार्टी में इस्तेमाल बरतन, कागज व प्लास्टिक पूरे पार्क में बिखरे पड़े थे. इस पार्टी से बाग-बगीचों और फूल पत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है. ज्ञात हो कि दिसंबर और जनवरी माह में इस पार्क में पर्यटकों की भीड़ लगती है. ऐसे में निजी कार्य के कारण पार्क को नुकसान पहुंचा है.
किसी ने नहीं बरती गंभीरता: डीआरडीए निदेशक ज्ञान विज्ञान प्रभाकर ने विवाह का कार्ड हजारीबाग के सभी वरीय अधिकारियों व शहर के गणमान्य लोगों को दिया. शादी के कार्ड में 13 दिसंबर को जयमाला व डीनर स्थल एनएम पार्क निर्मल महतो लिखा हुआ है. इसकी जानकारी मिलने के बाद भी किसी भी अधिकारी ने आयोजन से पहले इस पर कोई सवाल नहीं उठाया.
अनुमति का प्रावधान नहीं
पार्क में विवाह उत्सव, पार्टी जैसे कार्यक्रम की अनुमति का प्रावधान नहीं है. पार्क का उदघाटन वर्ष 2013 में हुआ था. इस पार्क में ग्रीन गार्डेन, पाम गार्डेन, रोकरी, माउंटेन झरना, चिल्ड्रेन पार्क, नक्षत्र वन, गुलाब वाटिका, गुलैची बाग, जुरासिक पार्क, ग्रीन हाउस और औषधीय वन समेत पर्यटकों के लिए म्यूजिकल फाउंटेन समेत कई आकर्षण के केंद्र हैं. पार्क का संचालन नगर निगम के अधीन है. पार्क में प्रवेश के लिए 10-15 रुपये टिकट का दर है. पार्क शाम छह बजे तक ही खुला रहता है. पार्क में किसी भी तरह के आयोजन की स्वीकृति नगर निगम की बोर्ड ने नहीं दी है.
जानकारी मांगी गयी है: डीसी
डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि निर्मल महतो पार्क में विवाह पार्टी का अनुमति किसने दी, इसकी जानकारी नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी से मांगी गयी है.
पार्टी की जानकारी नहीं: अंजलि
नगर निगम की महापौर अंजलि कुमारी ने कहा कि निर्मल महतो पार्क में किसी अधिकारी ने पार्टी की है, इसकी जानकारी नहीं है.
निगम से स्वीकृित नहीं ली गयी
कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि पार्क में विवाह आयोजन व पार्टी करने की अनुमति के लिए कोई आवेदन कार्यालय को नहीं मिला है. नगर निगम से कोई स्वीकृति नहीं ली गयी है.
निगम से ली थी अनुमति: निदेशक
डीआरडीए निदेशक ज्ञान विज्ञान प्रभाकर ने इस संबंध में कहा कि पार्क में जो गंदगी हुई है, उसकी सफाई के लिए कैटरर से कहा गया है. जयमाला व डिनर पार्टी के आयोजन के लिए नगर निगम से अनुमति ली थी.
दोषियों पर होगी कार्रवाई: एसडीओ
सदर एसडीओ शशिरंजन ने कहा कि निर्मल महतो पार्क में किसकी अनुमति से विवाह डिनर पार्टी हुई है, इसकी जांच होगी. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
पूरी जानकारी ली जायेगी: उप-महापौर
उप-महापौर आनंद देव ने कहा कि किसी अधिकारी ने बिना अनुमति कैसे आयोजन किया, इसकी जानकारी ली जायेगी.
बोर्ड की बैठक में रखेंगे मामला: पार्षद
वार्ड पार्षद दीप रंजन व विजय चौधरी ने कहा कि पार्क में पहली बार निजी कार्यक्रम हुआ है. ऐसी स्थिति रही, तो पार्क बरबाद हो जायेगा. इस मामले को बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement