हजारीबाग:कटकमसांडी प्रखंड के कंडसार में हजारीबाग का नवनिर्माण सक्सेस गुरु एके मिश्र के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महात्मा बुद्ध ने जिस तरह गांव-गांव घूम कर ज्ञान बांटा था उसी से प्रेरित होकर सक्सेस गुरु भी ज्ञान बांटने के लिए कंडसार पहुंचे. श्री मिश्र ने कहा कि एके मिश्र फाउंडेशन के तहत सभी प्रखंडों के लोगों को शिक्षा, स्वरोजगार एवं स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जायेगा. महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए उन्हें सिलाई, कटाई, कुकिंग, कंप्यूटर एवं शिक्षा का नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जायेगी. गांव के सभी लोग सुखी-संपन्न हो, रोजगार के साधन उनके हाथ में हो.
लोग अपनी आर्थिक व सामाजिक स्थिति को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सुधार कर ले जायें. यही हमारा उद्देश्य है. सक्सेस गुरु एके मिश्र ने उपस्थित लोगों से कहा कि आप सभी में अदभूत शक्ति है. जरूरत है उसे पहचानने की. आप स्वत: ही अपने कार्यो में सफल हो पायेंगे. चाणक्या के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्र ने कहा कि जेपीएससी मुख्य परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को संस्थान कई सुविधाएं उपलब्ध करायेगी. इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे.