Advertisement
वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी
हजारीबाग : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती जिले भर में मनायी गयी. शहर के इंद्रपुरी चौक स्थित सरदार बल्लभ भाई के आदमकद प्रतिमा पर सभी लोगों ने माल्यार्पण किया. बरही विधायक मनोज कुमार यादव, पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, पूर्व विधायक जर्नादन पासवान, पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, झाविमो […]
हजारीबाग : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती जिले भर में मनायी गयी. शहर के इंद्रपुरी चौक स्थित सरदार बल्लभ भाई के आदमकद प्रतिमा पर सभी लोगों ने माल्यार्पण किया.
बरही विधायक मनोज कुमार यादव, पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, पूर्व विधायक जर्नादन पासवान, पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, झाविमो किसान मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शिवलाल महतो, चंद्रनाथ भाई पटेल, राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, राजद जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, हरीश श्रीवास्तव, पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा, बटेश्वर प्रसाद मेहता दिनेश सिंह राठौर, राकेश गुप्ता, झामुमो के निसार अहमद, ओमप्रकाश मेहता, खलील अंसारी, अजय साव, पटेल सेवा संघ ज्ञानचंद चौधरी,, कृष्णनंदन प्रसाद, चंद्रकांत सिंह, काशीनाथ रावत, रामरेखा सिंह, मुन्ना कुमार सिंह, नवेंदु कुमार, अवधेश प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, महेंद्र नारायण सिंह, अमरेंद्र कुमार, अमरेश कुमार ने माल्यार्पण किया.
बीएसएफ 175 वाहिनी ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बीएसएफ मेरू के जवानों ने राष्ट्रीय एकता दिवस सिलवार विद्यालय परिसर में मनाया. बीएसएफ के जवानों ने छात्रों के साथ प्रभातफेरी निकाल कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. प्रभातफेरी का नेतृत्व बीएसएफ के 175 वाहिनी के समादेष्टा मोहिंद्र लाल ने की.
समादेष्टा ने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ ली. इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, जदयू के महासचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता, जिप सदस्य कौलेश्वर रजक, मुखिया महेंद्र राम, पंसस ओमप्रकाश देव सहित कई लोग उपस्थित थे. भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि आजादी के पहले भारत 567 छोटी-छोटी रियासत में बंटी थी. सरदार पटेल ने ही सभी रियासतों को एकीकृत किया और आधुनिक भारत का मानचित्र दिया.
उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू से ज्यादा मजबूत इच्छा शक्ति सरदार बल्लभ भाई पटेल में थी. बीएसएफ के जवान देश के सीमा पर अपनी कुर्बानी दे रहे हैं. देश में कई पंत, कई मजहब व भाषा बोलनेवाले लोग रहते हैं. इसके बावजूद जब देश की एकता की बात होती है तब सब एक हो जाते हैं. बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए बीएसएफ की कुर्बानी देश कभी नहीं भूलेगा. मौके पर 175 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी सबस्टीन केरकेट्टा, सहायक समादेष्टा दुर्गेश कुमार मिश्र, राजीव रंजन, श्रीकुमार जे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement