Advertisement
दो दिन में कर्जन ग्राउंड को खेलने लायक बनायेंगे : झा
हजारीबाग : हजारीबाग कर्जन ग्राउंड में मौजूद स्टोन चिप्स,डस्ट और बोल्डर हटाने का काम 12 सितंबर को शुरू हो गया. सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा पंडाल के खूंटा डंडा, शामियाना, घेरा व अन्य सामग्री हटायी गयी. डीसी रविशंकर शुक्ला ने मैदान को दुरुस्त करने के लिये इंजीनियरों की टीम कर्जन ग्राउंड भेजा. ग्राउंड को ठीक […]
हजारीबाग : हजारीबाग कर्जन ग्राउंड में मौजूद स्टोन चिप्स,डस्ट और बोल्डर हटाने का काम 12 सितंबर को शुरू हो गया. सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा पंडाल के खूंटा डंडा, शामियाना, घेरा व अन्य सामग्री हटायी गयी. डीसी रविशंकर शुक्ला ने मैदान को दुरुस्त करने के लिये इंजीनियरों की टीम कर्जन ग्राउंड भेजा.
ग्राउंड को ठीक करने के लिए जिला परिषद को प्राक्कलन बनाने को कहा गया. ग्राउंड में फैला स्टोन डस्ट, चिप्स व बोल्डर को हटाने का काम आरइओ विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया.जिला खेल प्रभारी कुमुद झा ने कहा कि काम शुरू हो गया है. दो दिन के अंदर मैदान खेलने लायक बना लिया जायेगा. डीसी इस मामले को काफी गंभीर है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के पहले जिस तरह मैदान था उसी तरह बनाने का प्रयास हो रहा है. जिला परिषद को प्राक्कलन बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है.
स्टेडियम के बड़े गेट को छोटा किया जाये : फुटबॉल एसोसिएशन के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 12 सितंबर को कर्जन ग्राउंड में इंजीनियर की टीम पहुंची थी.हमलोगों ने सलाह दी कि स्टेडियम के बड़े गेट को छोटा किया जाये.
ग्राउंड में करीब 100 ट्रक मिट्टी भरी जायेगी. ग्राउंड को ठीक करने का काम एक पांच सदस्यीय टीम करेगी. गोलपोस्ट को नट बोल्ट से टाइट किया जायेगा.जरूरत पड़ने पर इसे हटाया जा सके.
कर्जन ग्राउंड जल्द खेलने लायक बन जायेगा : महिला फुटबॉल कोच निधि ने कहा कि मैदान से सामान हटाने का काम शुरू हो गया है. जिला खेल प्रभारी पदाधिकारी कुमुद झा ने मुझसे कहा है कि मैदान जल्द खेलने लायक बनाया जायेगा. ट्रैक व मैदान में मिट्टी डाली जायेगी. महिला कोच ने आशंका जतायी कि एक दिन में खेल मैदान में रोड बन जाते हैं, लेकिन मैदान को ठीक करने के लिए प्राक्कलन को अन्य सरकारी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. फिर भी डीसी की सोच सकारात्मक है.
ग्राउंड अच्छा बनेगा, खिलाड़ियों को नहीं होगी परेशानी : हॉकी संघ के कौलेश्वर गोप ने कहा कि कर्जन ग्राउंड को बचाना हमसब की जिम्मेवारी है. ग्राउंड अच्छा रहेगा तो खिलाड़ियों को परेशानी नहीं होगी. इसी ग्राउंड से खेल कर मैं आगे बढ़ा हूं.
सुझाव मांगे थे, हमने दे दिये : एथलेटिक्स एसोसिएशन के अजीत साहू ने कहा कि इंजीनियरों ने मैदान को ठीक करने के सुझाव मांगे थे. हमने दे दिया है.इसी मामले को लेकर डीसी से भी मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement