Advertisement
शहर में सफाई व्यवस्था ठप
आंदोलन. नगर निगमकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हजारीबाग : नगर निगम कर्मी बकाया वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस दौरान कर्मियों ने निगम कार्यालय के मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया और कार्य का बहिष्कार किया. जिस वक्ता ताला लगाया गया, उस वक्त कार्यपालक पदाधिकारी का वाहन भी परिसर में […]
आंदोलन. नगर निगमकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
हजारीबाग : नगर निगम कर्मी बकाया वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस दौरान कर्मियों ने निगम कार्यालय के मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया और कार्य का बहिष्कार किया. जिस वक्ता ताला लगाया गया, उस वक्त कार्यपालक पदाधिकारी का वाहन भी परिसर में खड़ा था, जिसे बाद में ताला खोल कर बाहर किया गया.इधर, कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण शहर में सफाई व्यवस्था की स्थिति लचर हो गयी है.
जहां-तहां कूड़ों कचरों का ढेर लग गया है. हड़ताल के कारण कार्यालय में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा. कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से कार्यपालक पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा और सहायक अभियंता सुदर्शन प्रसाद सिंह ने उनके थ वार्ता की. कर्मचारियों ने कहा कि कर्मा पूजा के पहले बकाया वेतन का भुगतान करें. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि उन्हें अब तक वित्तीय अधिकार नहीं मिला है, इसलिए भुगतान संभव नहीं है. वित्तीय अधिकार मिलते ही बकाया वेतन का भुगतान किया जायेगा. इसके बाद कर्मी हड़ताल पर चले गये.
सात सूत्री मांग पत्र सौंपा
अपनी मांगों को लेकर राज्य लोकल बॉडी इंप्लाई फेडरेशन के अध्यक्ष रामनरेश कुमार व सचिव चुमू राम ने सात सूत्री मांग पत्र कार्यपालक पदधिकारी को सौंपा. इसमें पिछले नौ माह से बकाया वेतन एकमुश्त भुगतान करने, कर्मियों के वेतन से काटी गयी राशि बैंक खाते में जमा करने, सेवानिवृत्त कर्मियों को छठा वेतन लागू करने, अनुकंपा के आधार पर आश्रितों को बहाल करने समेत अन्य मांगें रखी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement