Advertisement
केरोसिन की सब्सिडी अब उपभोक्ताओं के खाते में
पूरे दाम से खरीदना होगा केरोसिन , सब्सिडी बाद में लौटायेगी सरकार दो अक्टूबर से यह योजना लागू होगा, घरेलू गैस उपभोक्ताओं को सब्सीडी की राशि नहीं मिलेगी हजारीबाग : उपभोक्ताओं को अब पूरे दाम पर केरोसिन खरीदना पड़ेगा. घरेलू गैस की तरह मिलनेवाली सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में जमा होगी़ उपभोक्ताओं को अब 30 […]
पूरे दाम से खरीदना होगा केरोसिन , सब्सिडी बाद में लौटायेगी सरकार
दो अक्टूबर से यह योजना लागू होगा, घरेलू गैस उपभोक्ताओं को सब्सीडी की राशि नहीं मिलेगी
हजारीबाग : उपभोक्ताओं को अब पूरे दाम पर केरोसिन खरीदना पड़ेगा. घरेलू गैस की तरह मिलनेवाली सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में जमा होगी़ उपभोक्ताओं को अब 30 रुपये प्रति लीटर की दर से केरोसिन का भुगतान करना होगा.
वैसे उपभोक्ता, जिनके नाम से एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं है, उनके खाते में एक लीटर केरोसिन में करीब 12 रुपये सब्सिडी की राशि जमा होगी़, जो उपभोक्ता एलपीजी कनेक्शन लेकर सब्सिडी का पैसा बैंक खाता में पहुंच रहा है, वैसे उपभोक्ताओं को केरोसिन तेल पूरे दाम पर मिलेगा. उपभोक्ता जब केरोसिन वेंडर के पास या राशन दुकान जायेंगे, तो वहां पर दुकानदार उपभोक्ता को अब रसीद काट कर देगा. इससे स्पष्ट होगा कि उसे सब्सिडी का पैसा मिलेगा या नहीं.
यह योजना दो अक्तूबर 2016 से लागू हो जायेगा. पहले एलपीजी कनेक्शनधारियों को भी केरोसन सब्सिडी दर पर मिलता था. अब जिले के करीब 90 हजार एलपीजी उपभोक्ता इस योजना से प्रभावित होंगे. एलपीजी उपभोक्ताओं को अब करीब दोगुने दर पर केरोसिन खरीदना पडेगा. जिले में 18 विभिन्न गैस एजेंसियों के माध्यम से उपभोक्ता जुड़े हुए हैं.
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए मात्रा अलग-अलग
जिले में प्रत्येक माह 10 से 11 किलो लीटर केरोसिन का आंवटन प्राप्त होता है. जुलाई में 10.32 केएल ,अगस्त में 11.04 केएल और सितंबर में 11.16 केएल केरोसिन आवंटित है. शहरी क्षेत्र में प्रत्येक हाउस होल्ड को दो लीटर केरोसिन दिया जाता है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में तीन लीटर केरोसिन दिया जाना है.
30 रुपये प्रति लीटर मिलेगा केरोसिन
दो अक्तूबर से केरोसिन करीब 30 रुपया प्रति लीटर बाजार में बिकेगा. सभी को इसी मूल्य पर केरोसिन खरीदना पडेगा. वर्तमान में कार्डधारी को 17-18 रुपये के बीच केरोसिन पीडीएस दुकानों और ठेला वेंडरों से खरीद रहे हैं.
गैस उपभोक्तों को नहीं मिलेगी सब्सिडी: आपूर्ति पदाधिकारी
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि यह योजना दो अक्तूबर से लागू होगा. केरोसिन उपभोक्ताओं को सब्सिडी की राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जायेगी. उन्हें भी बाजार मूल्य पर खरीदना होगा. गैस उपभोक्ताओं को केरोसिन में सब्सिडी नहीं मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement