हजारीबाग : विभावि एमबीए विभाग में एचड़ीएफसी की ओर से मंगलवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय सरकारी नीति था.
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने कार्यशाला का उदघाटन किया. मुख्य वक्ता एचडीएफसी बैंक के कलस्टर हेड सुबीर दास ने अपनी टीम के साथ विद्यार्थी एवं शिक्षकों को सरकारी नीतियों की जानकारी दी.
सुबीर दास ने नेशनल पेंशन स्कीम, एचडीएफसी बैंक के द्वारा उपलब्ध सुविधा, हेल्थ इंश्योरेंस, डिजिटल प्रोसेस, टीचर्स प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन एवं मोबाइल पेमेंट की विस्तृत जानकारी दी गयी. एमबीए निदेशक डॉ एमके सिंह ने विषय प्रवेश करवाया. कार्यक्रम में प्रतिकुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, डॉ सामंता, डॉ एनके सिन्हा, अमित कुमार, डॉ मारगेट लकड़ा, डॉ सरोज कुजूर, मीता रानी सिंह, पूजा पाठक, कनु प्रिया समेत कई विद्यार्थी उपस्थित थे.