Advertisement
बोल बम के नारों गूंजता रहा क्षेत्र
बड़कागांव : श्रवणी मास की पहली सोमवारी को लेकर 500 उच्ची मीटर पर्वत पर स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर में शिव भक्तों की सैलाब उमड़ पड़ा. 4. 30 बजे सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था. प्रत्येक सोमवार को पूजा करने, बेलपत्र, भांग धतुरा, दूध, जल व पुष्प अर्पित करने से मन्नतें पूरी […]
बड़कागांव : श्रवणी मास की पहली सोमवारी को लेकर 500 उच्ची मीटर पर्वत पर स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर में शिव भक्तों की सैलाब उमड़ पड़ा. 4. 30 बजे सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था. प्रत्येक सोमवार को पूजा करने, बेलपत्र, भांग धतुरा, दूध, जल व पुष्प अर्पित करने से मन्नतें पूरी होती है़
इसलिए यहां हर सोमवार को भक्तों की भीड़ उमड़ती है. आज यहां हर-हर महादेव, बोलबंम के जयकारे से गुंजायमान रहा़
रानी तालाब से जल उठाया : श्रवणी मास की पहली सोमवारी के मौके पर हजारों भक्त रानी तालाब अहले सुबह पहुंचे. जल उठा कर पैदल 500 ऊंचे पर्वत पर चढ़ कर मंदिर पहुंचे. भक्तों ने भगवान शंकर के शिवलिंग में बेलपत्र, जल व अन्य सामग्री अर्पित कर पूजा की. भगवान गणेश, पार्वती, बजरंग बली, निमिया के डाल, यज्ञ मंडप में पूजा अर्चना की गयी़
इन मंदिरों में हुआ जलाभिषेक: बड़कागांव के राम जानकी शिव मंदिर, राधेश्याम मंदिर, बरगद मोहल्ला शिव मंदिर, पंकरी बरवाडीह, आराहरा शिव मंदिर, बादम शिव मंदिर, हरली शिव मंदिर, महुंगाई शिव मंदिर, सिदुवारी शिव मंदिर, चेपाकला शिव मंदिर, लकुरा शिव मंदिर, केरीगढा शिव मंदिर, नयाटांड़ शिव मंदिर, तलसवार शिव मंदिर ब्लॉक शिव मंदिर शिवालयों में जलाभिषेक किया गया़
हजारीबाग. सदर प्रखंड के ग्राम डुमर में सावन माह की पहली सोमवारी को सैकड़ो महिला, पुरुष एवं बच्चों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. शिव भक्तों ने डुमर के उत्तर में स्थित जेपी डैम से कलश में जल भरा और बोल बम, हरहर महादेव का नारा लगाया. सुबह सात बजे ही गांव की महिलाएं ,किशोरियां एवं बच्चे जेपी डैम बाजे गाजे के साथ पहुंचे. उनमें श्रद्धा एवं भक्ति की लहर उमड़ रही थी. उत्साह से भरे सभी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक किया.
बुढ़िया माता मंदिर में उमड़ी भीड़: इचाक. पहली सोमवारी को बुढ़िया माता मंदिर में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये भक्त पूजा अर्चना के बाद शिवालय में जलाभिषेक किया. ऐसी मान्यता है कि सावन की सोमवारी को नेक नियम और भक्ति भावना के साथ माता दरबार में मांगी गयी भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है.
रूमा महिला कीर्तन मंडली के सदस्यों के गान और ताल पर लोग झूमते रहे. मंडली में रूमा, करुणा गुप्ता, सुरजावती देवी, रंजु देवी, शारदा देवी, मीना देवी, लक्ष्मी देवी, सुमन सिन्हा, बिजली देवी, सविता देवी, सरिता गुप्ता, रिया मिश्र, नमिता देवी, मंजु सिंह, उर्मिला देवी, सुशीला देवी आदि शामिल हैं.
केरेडारी. सावन माह की पहली सोमवारी को केरेडारी प्रखंड के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शिवालयों में शिव भक्तों की लंबी कतार लगी रही. भक्तों ने भगवान शिव व मां पार्वती का विधिवत पूजा अर्चना की.
पबरा गांव में जलयात्रा निकाली गयी : कटकमसांडी. ब्राह्मण समाज पूजा समिति पबरा ने गांव में जलयात्रा निकाली. गांव के सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने सेवाने नदी से जल उठाकर पबरा शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. बोल बम की नारा से पूरा पबरा गांव गूंज उठा. जलयात्रा में समिति के अध्यक्ष सरजू प्रजापति, सीताराम महतो, वीरेंद्र पासवान, किशोर राणा, सरजू राणा, प्रकाश राणा, प्रयाग पासवान, बिनोद मेहता, सरजू राम, लखन प्रसाद मेहता समेत गांव के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement