8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरही-घाटो चौक से हटा अतिक्रमण

कार्रवाई. आदिवासी की 46 डिसमिल भूमि को कब्जे से मुक्त कराया मजिस्ट्रेट ने जगह खाली करने के लिए अतिक्रमणकारियों को दो घंटे का समय दिया था अल्टीमेटम मिलने के बाद अतिक्रमणकारियों ने खुद हटा लिये सामान चरही : चुरचू प्रखंड के चरही -घाटो मोड़ में बुधवार को मजिस्ट्रेट कुमार सुशील खाखा के नेतृत्व में आदिवासियों […]

कार्रवाई. आदिवासी की 46 डिसमिल भूमि को कब्जे से मुक्त कराया
मजिस्ट्रेट ने जगह खाली करने के लिए अतिक्रमणकारियों को दो घंटे का समय दिया था
अल्टीमेटम मिलने के बाद अतिक्रमणकारियों ने खुद हटा लिये सामान
चरही : चुरचू प्रखंड के चरही -घाटो मोड़ में बुधवार को मजिस्ट्रेट कुमार सुशील खाखा के नेतृत्व में आदिवासियों की 46 डिसमिल भूमि को गैर आदिवासी के कब्जे से मुक्त किया गया. पूर्व में ही बीडीओ कुमार सुशील खाखा ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था. मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमणकारियों को दो घंटे का समय दिया. दो घंटे के बाद सभी अतिक्रमणकारियों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया.
ज्ञात हो कि चरही खाता संख्या चार प्लॉट नंबर 417 में कुछ गैर आदिवासी व्यक्तियों ने कब्जा कर कुछ भाग में दुकान व होटल का निर्माण कर व्यवसाय कर रहे थे. 2013 में तत्कालीन कमिश्नर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल नितिन मदन कुलकर्णी ने सुनवाई में फैसला दिया था कि गैर आदिवासी का कब्जा आदिवासी की भूमि से हटाया जाये.
इन्होंने किया था कब्जा : अतिक्रमणकारियों में चंद्रदेव विश्वकर्मा, नागेश्वर प्रजापति, देवी प्रजापति, सहदेव ठाकुर, जगन ठाकुर, चंद्रदेव साव, बबलू गुप्ता, मोहन ठाकुर, अशोक शर्मा, राजेंद्र रजक, जयप्रकाश रव्वानी, लालचंद महतो, हेमलाल महतो, प्रदीप सिंह, खेमलाल साव उर्फ बाबूलाल साव सहित अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें