Advertisement
रसोई, हॉस्टल में गंदगी देख बिफरीं मंत्री, लगायी फटकार
पदमा : शिक्षा मंत्री नीरा यादव शनिवार को अचानक निरीक्षण के लिए पदमा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचीं. मंत्री के पहुंचते ही विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि बगैर सूचना के वार्डेन रौशनी बाड़ा और लेखापाल उदय सिंह दो दिनों से अनुपस्थित हैं. इस संबंध में प्रभारी शिक्षिका सुषमा टोप्पो […]
पदमा : शिक्षा मंत्री नीरा यादव शनिवार को अचानक निरीक्षण के लिए पदमा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचीं. मंत्री के पहुंचते ही विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि बगैर सूचना के वार्डेन रौशनी बाड़ा और लेखापाल उदय सिंह दो दिनों से अनुपस्थित हैं.
इस संबंध में प्रभारी शिक्षिका सुषमा टोप्पो से पूछे जाने पर बताया कि वार्डेन जैक के काम से पांच जुलाई को रांची गयी हैं. वहीं घर में कोई पारिवारिक कार्यक्रम की वजह से लेखापाल भी छूट्टी पर हैं. उसके बाद शिक्षा मंत्री ने रसोइया और बच्ची के हॉस्टल को देखा. इन स्थानों पर गंदगी देख शिक्षिका को फटकार लगायी.
मंत्री को देख एक छात्रा गंदगी साफ करने लगी, तब शिक्षा मंत्री ने उसे रोका. कहा: तुम्हे यहां काम करने नहीं, बल्कि पढ़ने के लिए रखा गया है. इसके बाद वह छात्राओं के कंप्यूटर क्लास पहुंचीं और बच्चों से कंप्यूटर शिक्षा के बारे में पूछताछ की. वहीं छात्राओं को मिली टैब के उपयोग की भी जानकारी ली. शिक्षा मंत्री ने बीडीओ मलय कुमार और बीइइओ किशोर राणा से विद्यालय की व्यवस्था और शिक्षा के स्तर में सुधार लाने की बात कही.
वार्डन और लेखापाल पर कार्रवाई होगी
शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने दूरभाष पर कहा कि विद्यालय में कुव्यवस्था फैली है. छात्रों से पढ़ाई की जगह काम करवाया जाता है.
वार्डेन, लेखापाल और अन्य शिक्षिका की मिलीभगत से अव्यवस्था का माहौल है. सफाई बिल्कुल नहीं है. खाने में कीड़े पाये. छात्रों के नामांकन में भी गड़बड़ी की सूचना स्थानीय लोगों ने दी. नीरा यादव ने कहा कि वार्डेन और लेखापाल पर कार्रवाई होगी. 2016-17 में छात्राओं के नामांकन सूची की जांच कर स्थानीय बीइइओ पर भी कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement