Advertisement
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने खींचा रथ
हजारीबाग : सिलवार पहाड़ के पास रथ यात्रा निकाली गयी. सुबह से ही भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं बलभद्र की पूजा -अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ थी. पूजा व रथ यात्रा देखने के लिए बच्चे, युवक, युवतियों व महिलाओं में काफी उत्साह था. बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं का हौसला देखते ही बन […]
हजारीबाग : सिलवार पहाड़ के पास रथ यात्रा निकाली गयी. सुबह से ही भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं बलभद्र की पूजा -अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ थी. पूजा व रथ यात्रा देखने के लिए बच्चे, युवक, युवतियों व महिलाओं में काफी उत्साह था. बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं का हौसला देखते ही बन रहा था. कमेटी के सदस्य श्रद्धालुअों को मंदिर तक जाने में मदद कर रहे थे.
वहीं, एनएच-100 से मंदिर तक जाने के लिए बने पीसीसी मुख्य द्वार पर मोटरसाइकिल वालों को पुलिस रोक रही थी. वाहन पड़ाव एनएच-100 के पश्चिम की ओर बनाया गया था. मेले में भी लोगों की काफी भीड़ रही. संध्या सात बजे भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं बलभद्र की मूर्ति की झांकी को रथ में बैठा कर रथ यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिलहुए. श्रद्धालुअों ने रथ को हाथ से खींच कर मौसीबाड़ी केसुरा पहाड़ तक पहुंचाया. यहां भगवान नौ दिन तक रहने के बाद 14 जुलाई को स्थायी रूप से सिलवार पहाड़ मंदिर वापस लाैट जायेंगे.
शांति बनाये रखने में थे व्यस्त : श्री जगन्नाथधाम मंदिर समिति, सिलवार के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मेले को सफल बनाने में डटे रहे. अभय कुमार सिंह, नेमिचंद प्रसाद, सामेंद्र कुमार सिन्हा, सुभाष प्रसाद, कौलेश्वर रजक, महेंद्र राम, अनूप शर्मा, उमेश सिंह, धर्मराज, मनोज शर्मा, नरेश साव, शैलेंद्र सिंह, सुबोध सिंह, महावीर राम, बासुदेव प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, सुखदेव प्रजापति, नुनूलाल राम, टुनू लाल, भुवनेश्वर राम, बाबूलाल राम, जगदीश प्रसाद, सीताराम, नरेश यादव, संतोष प्रसाद, विजय वर्मा, राजकुमार कुशवाहा, जगदीश यादव, रामकृष्ण प्रसाद, तारकेश्वर लाल, ओमप्रकाश देव समेत लगभग 40 स्वयंसेवकों ने मेले में शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने में अहम भूमिका निभायी.
नौ दिन तक प्रवास के बाद 14 जुलाई को फिर मंदिर में लाैटेंगे भगवान जगन्नाथ
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : मेले में काफी संख्या में लाठीधारी पुलिस, कमांडों के जवान के साथ महिला पुलिसकर्मी भी तैनात थे.
विधिवत पूजा हुई : प्रधान पुजारी निर्मल पांडेय, विशेश्वर पांडेय, भीम नारायण पंडित व रामलखन पंडित ने भगवान की पूजा करायी.
मिठाई व पूजा सामग्री की लगी है दुकान : मंदिर में पूजा -अर्चना करने के लिए जगन्नाथधाम मंदिर समिति के कार्यकर्ता व्यवस्थित तरीके से दुकानों को लगवाया था. इन दुकानों में लोग मिठाई, फल, पूजा की सामग्री खरीद रहे थे.
मनोरंजन के केंद्र : रथ यात्रा में आयोजित मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए मौत का कुआं, जादू घर, रशियन झूला एवं छोटे -छोटे झूले का मजा ले रहे थे. लोग टिकट लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. बच्चे चाट व पानीपुरी का मजा उठा रहे थे.
पीने के पानी की व्यवस्था : भगवान जगन्नाथ मंदिर के पास पानी की व्यवस्था की गयी थी. पानी टैंकर से आपूर्ति की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement