Advertisement
प्रशिक्षण में कड़ी मेहनत करें
हजारीबाग : राज्य के चयनित डीएसपी,कारा अधिक्षक व प्रोवेशनल आॅफिसर्स पद के प्रशिक्षण का उदघाटन सोमवार को पुलिस अकादमी में किया गया. उदघाटन एडीजी अनिल पाल्टा ने किया. एडीजी प्रशिक्षण अनिल पाल्टा ने कहा कि जो पुलिस अधिकारी जनता का समर्थन जीतने में सफल होंगे वह पदाधिकारी अपने कार्य में कामयाब होंगे. प्रशिक्षु पदाधिकारियों से […]
हजारीबाग : राज्य के चयनित डीएसपी,कारा अधिक्षक व प्रोवेशनल आॅफिसर्स पद के प्रशिक्षण का उदघाटन सोमवार को पुलिस अकादमी में किया गया. उदघाटन एडीजी अनिल पाल्टा ने किया.
एडीजी प्रशिक्षण अनिल पाल्टा ने कहा कि जो पुलिस अधिकारी जनता का समर्थन जीतने में सफल होंगे वह पदाधिकारी अपने कार्य में कामयाब होंगे. प्रशिक्षु पदाधिकारियों से कहा कि जनता की सेवा करने जा रहे हैं.अपने कार्य कौशल से सही व गलत की पहचान करनी होगी.
एडीजी ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद ऊंचे ओहदे के पदाधिकारी बनेंगे. ईमानदारी और निष्ठापूर्वक कार्य कर अच्छा पदाधिकारी बने़ं देश की सेवा मे बढ-़चढ़ कर हिस्सा लेना होगा.
आपसी समन्वय से कार्य करना होगा. छोटा अपराधी जब जेल से छूटे तो उसका भविष्य कैसे बनेगा,वह कैसे सुधरेगा इस पर विशेष ध्यान देना होगा.सभी पदाधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से अच्छा बनना होगा.आइजी प्रिया दूबे ने कहा कि यहां क्रिमनल कोड और आइपीसी का प्रशिक्षण दिया जायेगा. बुनियादी प्रशिक्षण के अलावे अस्त्र-शस्त्र संचालन का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण अच्छा से लें.सरकार अकादमी में आधुनिक तरिके से प्रशिक्षण की व्यवस्था की है.
यह प्रशिक्षण एक वर्ष का होगा. कठिन प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे आपको निखरने का मौका मिलेगा. प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी अच्छा पदाधिकारी नहीं बन पायेंगे. इस मौके पर संयुक्त निदेशक रंजीत कुमार प्रसाद तथा प्रशिक्षण पदमा एसपी देवेंद्र ठाकुर उपस्थित थे. सोमवार को 36 डीएसपी,नौ कारा अधिक्षक तथा 29 प्रोवेशनल आफिसर्स प्रशिक्षण के लिए पुलिस अकादमी पहुंचे.
पुलिस अकादमी में एडीजी व आईजी को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया. इसके बाद एडीजी ने एक गोपनिये बैठक की. इसमें उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी एसपी ने भाग लिया.एक घंटे तक सभी एसपी के साथ गोपनिये बैठक चली. बैठक में एडीजी ने सभी एसपी को कई दिशा-निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement