Advertisement
विभावि: खेल मद में 83.81 लाख का बजट पारित
हजारीबाग : विभावि खेल पार्षद की बैठक सोमवार को कुलपति डॉ गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई़ सत्र 2016-2017 के लिए 83 लाख 81 हजार रुपये का बजट पारित किया गया़ विभावि अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का वार्षिक खेलकूद कैलेंडर जारी किया गया़ खेल में ताइक्वांड़ो को शामिल किया गया. वार्षिक कैलेंडर के अनुसार क्रॉस कंट्री […]
हजारीबाग : विभावि खेल पार्षद की बैठक सोमवार को कुलपति डॉ गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई़ सत्र 2016-2017 के लिए 83 लाख 81 हजार रुपये का बजट पारित किया गया़ विभावि अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का वार्षिक खेलकूद कैलेंडर जारी किया गया़ खेल में ताइक्वांड़ो को शामिल किया गया.
वार्षिक कैलेंडर के अनुसार क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन मार्खम कॉलेज में आठ जुलाई को होगा़ फुटबॉल जुबली कॉलेज में 11 से 14 जुलाई, खो-खो पुरुष जेजे कॉलेज में 25 से 28 जुलाई, खो-खो महिला केबी महिला कॉलेज हजारीबाग में 25 से 28 जुलाई, कबड्डी चतरा कॉलेज में 28 से 29 जुलाई, वलीबॉल पुरुष संत कोलंबा कॉलेज में दो से छह अगस्त को, वालीबॉल महिला एसएसएलएनटी कॉलेज में दो से छह अगस्त को, चेस बीएसके कॉलेज मैथन में 11 से 12 अगस्त को, टेबल टेनिस पीजी एथलेटिक क्लब में 16 से 17अगस्त को, राइफल शूटिंग विस्थापित कॉलेज में 19 से 20 अगस्त को, बैटमिंटन बीएस सिटी बोकारो में 22 से 23 अगस्त को, भरोतोलन कतरास कॉलेज में 29 से 30 अगस्त को, बास्केटबॉल संत कोलंबा कॉलेज में सात से नौ सितंबर को, तीरंदाजी चास कॉलेज में 19 से 20 सितंबर को, हॉकी संत कोलंबा कॉलेज में 22 से 23 सितंबर को, क्रिकेट गिरिडीह कॉलेज में 17 से 22 अक्तूबर को एवं एथलेटिक पीकेआरएम कॉलेज में नौ से 11 नवंबर को निर्धारित है़
सिल्वर जुलबी वर्ष में सभी विभाग और बेहतर होंगे
विभावि के सभी विभागों में सिल्वर जुबली के मौके पर कुछ अलग योजना पर काम शुरू करने का निर्देश कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने दिया है. संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष की बैठक मंगलवार को कुलपति की अध्यक्षता में हुई. कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों से विभावि के सिल्वर जुबली के मौके पर विभावि को बेहतर बनाने का प्रस्ताव मांगा है. सिल्वर जुबली वर्ष सितंबर 2016 से शुरू होगा. कुलपति ने सभी विभाग के पुस्तकालय को आरएफ आइडी से जोड़ने को कहा है. साथ ही सभी विभागीय पुस्तकालय में सीसीटीवी लगाने का निर्माण लिया गया. सभी विभाग एक वर्ष तक पौधारोपण का कार्यक्रम चलायेंगे, जिससे पौधा को पूर्ण संरक्षण मिल सके.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतियोगिता 21 जून को मनाने का िनर्णय िलया गया
विभावि एनएसएस सेल की बैठक मंगलवार को प्रतिकुलपति की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. एनएसएस विभाग योग दिवस को लेकर दो कार्यक्रम आयोजित करेगा.
योग दिवस पर निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता होगी. निबंध प्रतियोगिता में विभावि के विद्यार्थी भाग लेंगे. इसका विषय वर्तमान परिपेक्ष्य में योग की प्रासंगिकता है. भाग लेनेवाले विद्यार्थी 1500 शब्दों में अपना निबंध विभावि के मेल एनएसएस वीवीयू डॉट कॉम के जिमेल पर 14 जून तक भेज सकते हैं.
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता 21 जून को दस बजे से 12 बजे तक विवेकानंद सभागार के सामने होगी. इसी दिन विनोदनी पार्क के पास सुबह में योग अभ्यास का कार्यक्रम होगा. बैठक में एनएसएस समन्वयक डॉ विनोद रंजन, डॉ जॉनी रूफीना तिर्की, शिक्षक डॉ सुकल्याण मोइत्र, डॉ आरके चौधरी, डॉ लक्ष्मी सिंह, खेमलाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement