पदमा (हजारीबाग) : लाटी खदान में जमा पानी में शनिवार को नहाने व कपड़ा धोने गयी दो महिलाओं की मौत हो गयी. इनमें कंडादाग निवासी लक्ष्मण यादव की पत्नी संफूला देवी (41) और रामू यादव की बेटी काजल कुमारी (14) शामिल हैं. लारी ग्राम में चार साल पहले कंपनी द्वारा पत्थर उत्खनन कार्य किया गया था. इससे वहां खाई बन गयी थी, जिसमें पानी जमा है. भीषण गरमी में गांव में पानी की किल्लत हो गयी है.
इसके चलते कई लोग नहाने व कपड़ा धोने के लिए इस खाई में जाते हैं. संफूला देवी व काजल कुमारी गांव में पानी की किल्लत के कारण कपड़ा धोने और नहाने अन्य महिलाओं के साथ वहां गयी थी. इसी दौरान काजल की छोटी बहन पूजा व जुगेश्वरी देवी डूबने लगी. संफूला व काजल ने पानी में छलांग लगा कर पूजा और जुगेश्वरी देवी को तो बचा लिया. पर खुद पानी में डूब गयी.
बाद में ग्रामीणों ने झगर डाल कर दोनों का शव बाहर निकाला. घटना की सूचना पर पदमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि संफूला के घर में शादी थी. शादी समाप्त होने के बाद पानी की कमी हो गयी थी.