8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : दो गुटों में झड़प, तीन बाईक व 18-20 दुकानों को फूंका, कर्फ्यू लागू

हजारीबाग से सुरजीत, सलाउद्दीन व अरुण, बोकारो से सुनील झारखंड के दो शहरों हजारीबाग व बोकारो में तीन दिनों से तनाव कायम है. यह तनाव रामनवमी जुलूस के दौरान हुए हंगामे व भीड़ के बहाने एक-दूसरे से बदला लेने की प्रवृत्ति के कारण हुआ है. कल की शांति के बाद आज जहां हजारीबाग में नये […]


हजारीबाग से सुरजीत, सलाउद्दीन व अरुण, बोकारो से सुनील


झारखंड के दो शहरों हजारीबाग व बोकारो में तीन दिनों से तनाव कायम है. यह तनाव रामनवमी जुलूस के दौरान हुए हंगामे व भीड़ के बहाने एक-दूसरे से बदला लेने की प्रवृत्ति के कारण हुआ है. कल की शांति के बाद आज जहां हजारीबाग में नये सिरे से तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी, वहीं बोकारो में हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. इस कारण आज बोकारो में सुबह सात बजे से दिन के 11बजेतककर्फ्यू में छूटदीगयी. परसों हजारीबाग शहर से सटे केरेडारी में दो गुटों के टकराव में जहां एक शख्स की मौत हो गयी थी, वहीं आज अखाड़ा जुलूस में निजीरंजिशके कारण दो लोगों की जान चली गयी. इसके बाद एक सिनेमा हॉल व कई अन्य जगहोंपर तोड़फोड़ की गयी.इसकेबाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. दो गुटों में भिड़ंत, तनाव व भीड़ का बेजा फायदा उठा कर निजीरंजिशनिकालने की इन कोशिशों के बीच आज अमन की आस हजारीबाग के उसी गांव से निकली, जहां परसों हुई हिंसा में एक बुजुर्ग की जान चली गयी. हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड के पांडू गांव में दो अलग-अलग समुदाय के लोग आज एक साथ बैठे और तय किया कि हम अमन-चैन से इस गांव में रहेंगे और किसी को इसमें खलल नहीं डालने देंगे. झारखंड के एडीजी पुलिस एसएन प्रधान ने मीडिया को दिये अपने बयान में कहा है कि हालात अब पूरी तरह काबू में है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट :

Undefined
हजारीबाग : दो गुटों में झड़प, तीन बाईक व 18-20 दुकानों को फूंका, कर्फ्यू लागू 7

कैसे हुई घटना की शुरुआत

रामनवमी जुलूस में सीडी बजाने को लेकर रविवार को दिन के 11.30 बजे खिरगांव चौक के पास दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. झड़प के बाद दोनों गुट के लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की. जिससे जुलूस की झांकी के ट्रक का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. झांकी को भी नुकसान हुआ. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गये और एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे. इस घटना में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये. आक्रोशित जुलूस के लोग मेन रोड की तरफ आगे बढ़े. यह जुलूस रेवाली गांव का ज्ञानदीप मंडल, नीयर रेलवे स्टेशन का अखाड़ा का था. जुलूस के लोग मेन रोड की तरफ बढ़े. इस दौरान जुलूस में कुछ दूसरे लोग भी शामिल हो गये. लोगों ने खिरगांव चौक से लेकर ग्वाल टोली चौक तक तोड़-फोड़ की व पत्थरबाजी की. इस दौरान लोगों ने तीन बाईक और 18-20 दुकानों में आग लगा दी.

खिरगांव चौक पर दो गुटों में पत्थरबाजी और हिंसक झड़प की खबर आग की तरह शहर भर में फैल गयी. तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी. शहर भर में तनाव उत्पन्न हो गया. देखते ही देखते शहर खाली हो गया. जुलूस को लेकर जो दुकानें खुलीं थी, वे बंद हो गये. डीसी मुकेश कुमार और एसपी अखिलेश झा झंडा चौक के पास से पुलिस बल के साथ ग्वालटोली चौक, लेपो रोड होते हुए खिरगांव चौक पहुंचे. पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया. पुलिस के साथ गयी अग्निशमन विभाग की टीम ने दुकानों में लगी आग को बुझाया. इसी दौरान पत्थरबाजी में अग्निशमन विभाग का एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. प्रशासन ने झंडा चौक, ग्वाल टोली चौक, लेपो रोड और खिरगांव रोड से रेवाली तक फ्लैग मार्च किया.

पूरे शहर में कर्फ्यू घोषित

मामले को बिगड़ते देख प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया. डीसी मुकेश कुमार ने कहा किजुलूस के दौरान शहर में सभी जगह शांति-व्यवस्था कायम रही. कूद रेवाली गांव के अखाड़ा के लोगों का खिरगांव चौक पर विवाद हुआ. जिसके बाद खिरगांव, लेपो रोड व ग्वाल टोली चौक पर पत्थरबाजी और आगलगी की घटना हुई. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. एहतियात के तौर पर पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Undefined
हजारीबाग : दो गुटों में झड़प, तीन बाईक व 18-20 दुकानों को फूंका, कर्फ्यू लागू 8

हजारीबाग में आज हुई हिंसा में हुआ नुकसान

आज हुए घटना में भैरों गौप नाम के शख्स की मौत हो गयी.पत्थरबाजी में 8 लोग घायल हो गये, जिनमें दो पुलिसकर्मी दरोगा महानायक डी,एएसआई गणेश प्रसाद शामिल है. दोनों का इलाज रिम्स में चल रहा है. वहीं हजारीबाग के कई दुकानों में आग लगा दी गयी. इन दुकानों मेंखिरगांव चौक – मुस्कान सेंटर,लेपो रोड – मिंटू जूस सेंटर, स्टार वाच, कॉटन क्लब, जूता दुकान समेत कई अन्य दुकान ग्वाला टोली चौक – चार दुकान, डेली मार्केट में कई फल दुकान. शामिल है. इस बीच प्रशासन ने हालत काबू में पाने के लिए पूरे शहर में कर्फ्यू घोषित कर दिया है.


हत्या कीपहली घटना

प्रभात खबर के हजारीबाग प्रतिनिधि के अनुसारदो अखाड़ों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक की मौत होगयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अखाड़े का नाम कदमा है जबकि दूसरे को नाम रामनगर है. इन दोनों अखाडों के बीच किसी बात को लेकर झंझटहुआ और एक युवक ने दूसरे अखाड़े के युवक पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम सौरव सिंह बताया जा रहा है जो भाजपा नेता का पुत्र है.

Undefined
हजारीबाग : दो गुटों में झड़प, तीन बाईक व 18-20 दुकानों को फूंका, कर्फ्यू लागू 9



हत्या कीदूसरी घटना

इस हत्या के बाद एक और मामला प्रकाश में आया. रविवार सुबह हुए इस झंझट में भाजपा नेता दीपक नाथ सहाय के पुत्र सनी प्रधान ने एक युवक की हत्या कर दी. मृतक का नाम अनुज कुमार है. अबतक रामनवमी के जुलूस में 500 से अधिक लोगों को चोट आयी है.

Undefined
हजारीबाग : दो गुटों में झड़प, तीन बाईक व 18-20 दुकानों को फूंका, कर्फ्यू लागू 10

हजारीबाग के एसपी अखिलेश झा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. जहां पर आगजनी व पत्थरबाजी की घटना हुई है, वहां पर फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी को चोट लगी है. अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आयी है. शहर भर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Undefined
हजारीबाग : दो गुटों में झड़प, तीन बाईक व 18-20 दुकानों को फूंका, कर्फ्यू लागू 11

बोकारो : कर्फ्यू में ढील, शाम को निकलेगा सदभावना मार्च, स्थिति नियंत्रण में

बोकारो जिले में भी शुक्रवार को रामनवमी के जुलूस की दौरान हिंसाहुई थी. जिसमें कई अफसर, पत्रकार सहित दर्जनों लोग घायल हुए थे, इस मामले में 24 लाेगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था. इस कारणबोकारो के चार थाना क्षेत्रों सेक्टर 12, माराफारी, बालीडीह व बीएस सिटी में शुक्रवारसे कर्फ्यू लगा दिया गया था. शनिवर को उसमें किसी प्रकार की ढील नहीं दी गयी थी. लेकिन, प्रशासन ने आज सुबह 7 बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी थी. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शांति समिति की बैठक की. आज शाम सदभावना मार्च भी निकाला जायेगा. इस बीच आज किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं आयी है. शहर में हालत काबू में है.

पांडू के लोगों ने कहा: अमन-चैन से रहेंगे हम, हुड़दंगियों पर हो कठोर कार्रवाई

केरेडारी. हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के पांडू मेंआज दोनों समुदायकेप्रतिनिधि झड़प के मसले को सुलझाने को लेकरशांति समितिकीबैठक में शामिल हुए. दोनों समुदाय के लोग के साथ पुलिस प्रशासन ने पांडू पंचायत भवन में वार्ता की. दोनों समुदाय के लोगों नेबीते दिनहुए हादसे को भूल कर गांव में आपसी अमन-चैन के साथ रहने का निर्णय लिया.दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ गले मिल कर गांव में फिर से अमन-चैन लाने का संकल्प लिया. दोनो समुदाय के लोगों ने गांव मेंहुई क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिलाने व हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. एएसपी हरिलाल चौहान ने दोनों समुदायको निष्पक्ष कार्रवाई करने का अश्वासन दिया. बैठक में एएसपी हीरालाल चौहान, डीआरडीए निदेशक ज्ञानविज्ञान प्रभाकर नारायण, उप प्रमुख राम स्वरूप ओझा, जिप सदस्य अमनिता सिंह, इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, मुखिया राकेश रंजन दुबे, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, बीडीओ राजेश साहू, सीओ राजेश कुमार, केरेडारी थाना प्रभारी नवल प्रभात तिग्गा, उरीमारी थाना प्रभारी डीएन आजाद, गिद्दी थाना प्रभारी मनोज कुमार, कुलदीप तिवारी, कामेश्वर सिंह, पैरूप्रताप राम, जूठन दुबे, शमीम मियां, रब्बानी मियां, सलामत मियां, झर्रीलाल महतो, कमलनाथ महतो, लिलाधन साव, प्रीतम सिंह, मो आबिद अली, इमतियाज आलम, मो.सेराज, रामसहाय राणा, मुद्रीका राणा, लालदेव राम, विशुन प्रजापति, गणेश सिंह, बसारत अली, तापेश्वर साव, मो एकरार, बरकत अली, नाजीर अली, कौलेश्वर ठाकुर, तुलसी प्रजापति, प्रभु महतो, अशोक राम, द्वारिका प्रजापति, प्रदीप राम समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Undefined
हजारीबाग : दो गुटों में झड़प, तीन बाईक व 18-20 दुकानों को फूंका, कर्फ्यू लागू 12

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें