Advertisement
50 दंडाधिकारी होंगे प्रतिनियुक्त
कोनार महोत्सव. कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, डीसी ने की बैठक कोनार महोत्सव को लेकर हजारीबाग में उत्साह है. साफ-सफाई के बाद पूरा शहर चमक रहा है. लोग यहां आयोजित कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं. प्रशासनिक महकमा तैयारियों में जुटा है. हजारीबाग : हजारीबाग. कोनार महोत्सव में विधि व्यवस्था को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार […]
कोनार महोत्सव. कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, डीसी ने की बैठक
कोनार महोत्सव को लेकर हजारीबाग में उत्साह है. साफ-सफाई के बाद पूरा शहर चमक रहा है. लोग यहां आयोजित कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं. प्रशासनिक महकमा तैयारियों में जुटा है.
हजारीबाग : हजारीबाग. कोनार महोत्सव में विधि व्यवस्था को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार ने सोमवार को जिले के अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य पार्किंग स्थल मिशन मैदान के पास बनाया जायेगा, जहां सभी तरह के वाहन पार्क किये जायेंगे. पार्किंग स्थल पर लाइट समेत सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी.
कर्जन मैदान में मुख्य कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए मैदान के दोनों ओर प्रवेशद्वार बनाये गये हैं. सभी द्वार पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा व्यवस्था एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पास की जांच हर स्तर पर होगी. डीसी ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त बनाने के लिए प्रत्येक चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जायेगी. ताकि सड़क पर वाहनों की भीड़ न लगे और लोगों को परेशानी न हो.
उपायुक्त ने अफसरों को कार्यक्रम स्थल की बैरिकेड़िंग करने का निर्देश दिया है, ताकि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो. अफसरों के साथ बैठक में डीसी ने कहा कि पार्किंग स्थलों पर वीआइपी एवं पड़ाव स्थल का बोर्ड लगेगा.
डीसी ने कहा कि 17 से 19 मार्च तक कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन एंबुलेंस और डॉक्टरों को तैनात रखा जायेगा. वहीं सुरक्षा को लेकर फायर ब्रिगेड के वाहन को भी तैयार रखा जायेगा. एसडीओ अनुज प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर शहर में 50 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे, वहीं अलग-अलग स्थानों पर 100 पुलिस बल की तैनाती होगी. बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्ता, सीआइएसएफ कमांडेंट, जिला योजना पदाधिकारी, नजारत उपसमाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक एक, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद सहित विभिन्न थानों के प्रभारी उपस्थित थे.
कर्जन ग्राउंड में लगेंगे 34 स्टॉल
कोनार महोत्सव को लेकर कर्जन ग्राउंड मैदान में जिला प्रशासन की ओर से 34 स्टॉल लगाये जायेंगे. सभी स्टॉलों पर स्वादिष्ट व्यंजन की बिक्री होगी. स्टॉल के लिए 12 टेंट लगाये जायेंगे. जिन लोगों को स्टॉल आवंटित किये जायेंगे. उनसे शुल्क के तौर पर 10 हजार रुपये लिये जायेंगे. इसी तरह 22 स्टॉल स्टेडियम भवन लगाये जायेंगे. यहां प्रति स्टॉल शुल्क पांच हजार रुपये देय होगा. 15 मार्च तक स्टॉल लेनेवाले इच्छुक व्यक्ति नगर निगम कार्यालय में संपर्क कर दुकान ले सकते हैं.
होर्डिंग व पेंटिंग से सजा पूरा शहर, हर ओर उत्साह
महोत्सव को लेकर शहर के सभी चौक-चौराहों समेत प्रमुख मार्गो पर बड़े-बड़े होर्डिंग कोनार महोत्सव के लग गये हैं.शहर में पेंट माई सीटी के तहत पहले से ही शहर की दीवारें रंग बिरंगी हो गयी हैं. झारखंड की संस्कृति की झलक चारों ओर दिखाई देने लगे हैं. कोहबर व सोहराई पेटिंग आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं कर्जन ग्राउंड को भी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है.
यहां भव्य पंडाल का निर्माण हो रहा है. हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में हास्य कवि सम्मेलन का मंच बन कर तैयार है. शहर के सभी पर्यटन स्थलों की भी साफ-सफाई हो चुकी है. यहां एक तरह से उत्सव का माहौल बन गया है. शहर के कई प्रमुख स्थलों झंडा चौक, मटवारी चौक में महोत्सव का पास नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है. हर शहरवासी पंक्तिबद्ध होकर पास प्राप्त कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement