बरकट्ठा : थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्कबाद चौक स्थित मोटर पार्ट्स दुकान में तोड़फोड़ व लूटपाट किया गया. इस बाबत तुर्कबाद निवासी अशोक वर्मा पिता स्व द्वारिका वर्मा ने लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना में दी है.
आवेदन में लिखा है कि 23 नवंबर को सुबह चार बजे के करीब गांव के ही कई लोगों ने मेरे दुकान को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. तोड़फोड़ की आवाज सुन मैं अपने पुत्र के साथ उन्हें रोकने गया. लेकिन उन लोगों ने हम दोनों के साथ मारपीट की तथा दुकान में रखे 15 हजार रुपये नकद तथा 25 हजार रुपये के पार्ट्स को लूट लिया.
इस मामले में गांव के जयप्रकाश मोदी पिता स्व कैला मोदी, उनकी पत्नी उर्मिला देवी, पुत्र रोशन मोदी, पुत्री अन्नु कुमारी, दामाद रोहित मोदी समेत अन्य लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.
मारपीट में घायल अशोक वर्मा 47 वर्ष, पुत्र कुमार प्रवीण 30 वर्ष का इलाज बरकट्ठा अस्पताल में किया गया. जबकि चिकित्सकों ने अशोक वर्मा को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष की ओर से भी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.