13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के आगमन पर विकास मेला आयोजित होगा

हजारीबाग : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हजारीबाग आगमन और झारखंड स्थापना दिवस को लेकर डीसी सुनील कुमार ने बैठक की. सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले व प्रखंड के वरीय पदाधिकारी बैठक में भाग लिये. हजारीबाग स्टेडियम में विकास सह ¬ण मेला 19 नवंबर को करने का निर्णय लिया गया. इसमें बैंक, स्वयंसेवी संगठन […]

हजारीबाग : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हजारीबाग आगमन और झारखंड स्थापना दिवस को लेकर डीसी सुनील कुमार ने बैठक की. सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले व प्रखंड के वरीय पदाधिकारी बैठक में भाग लिये.

हजारीबाग स्टेडियम में विकास सह ¬ण मेला 19 नवंबर को करने का निर्णय लिया गया. इसमें बैंक, स्वयंसेवी संगठन और सरकारी संस्थानों के स्टॉल लगाये जायेंगे. मुख्यमंत्री के हाथों 300 करोड़ की विकास योजना सह ¬ण का वितरण होगा. सभी विभागों से विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास भी होगा. जिले भर के जनप्रतिनिधि भी विकास मेला में आमंत्रित होंगे.

इसमें बेहतर काम करनेवाले मुखिया को सम्मानित किया जायेगा. झारखंड स्थापना दिवस के दिन शहर में झारखंड फॉर रन दौड़ का आयोजन होगा. सरकारी भवनों को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा. पूर्व की भांति सभी कार्यक्रम होंगे. बैठक में डीसी सुनील कुमार, डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह, एसडीओ राजीव रंजन, अपर समाहर्ता रंजन चौधरी समेत सभी प्रखंडों के बीडीओ और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें