20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता युवक का शव छड़वा डैम से बरामद

लापता युवक का शव छड़वा डैम से बरामद ग्रामीणों ने बरगड्डा चौक पर सड़क जाम की26हैज2 में- बरगड्डा में रोड जाम कर रहे लोगों को समझाते सीओ संतोष कुमार व प्रभारी कामेश्वर कुमार26हैज3 में- मृतक पंकज यादव के घर में मातम का माहौल विलाप करते लोग26हैज4 में- मृतक पंकज यादव कटकमसांडी. छड़वा मुहर्रम मैदान में […]

लापता युवक का शव छड़वा डैम से बरामद ग्रामीणों ने बरगड्डा चौक पर सड़क जाम की26हैज2 में- बरगड्डा में रोड जाम कर रहे लोगों को समझाते सीओ संतोष कुमार व प्रभारी कामेश्वर कुमार26हैज3 में- मृतक पंकज यादव के घर में मातम का माहौल विलाप करते लोग26हैज4 में- मृतक पंकज यादव कटकमसांडी. छड़वा मुहर्रम मैदान में 24 अक्तूबर की घटना के बाद से लापता युवक पंकज यादव का शव सोमवार को छड़वा डैम से बरामद हुआ. शव छड़वा डैम में तैर रहा था. तीन दिनों से परिजन खोजबीन कर रहे थे. मृतक पंकज यादव उर्फ पलटू पिता बुधदेव यादव 19 वर्ष कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बरगड्डा गांव का रहनेवाला था. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. सीओ व थाना प्रभारी के पहल पर जाम हटा : शव को लेकर बरगड्डा चौक को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. सीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, जेएसआइ सुमन कुमार के समझाने-बुझाने के बाद जाम हटाया गया. सीओ ने बताया कि 10 हजार रुपये तत्काल दिया गया. जाम सुबह आठ बजे से 10 बजे तक रहा. ग्रामीणों की मांग : ग्रामीण मृतक के परिजनों को सरकार नौकरी, इंदिरा आवास एवं मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने सीओ से 45 लाख रुपये की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि युवक घर का एकलौता होनहार युवक था. पढ़ाई-लिखाई में कुशाग्र था. उसने कंडसार उवि से मैट्रिक पास किया था. यूडी का मामला दर्ज : पेलावल ओपी प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर यूडी का मामला दर्ज किया गया है. डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि छड़वा डैम में डूबने से पंकज की मौत हुई है. डीसी ने यह भी जानकारी दी कि मृतक एक बीमारी से ग्रसित था. पंकज यादव के साथ गांव के आये दो युवकों ने यह जानकारी दी कि घटना के दिन वह हमलोगों के साथ था. बाद में उससे मुलाकात नहीं हुई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : पंकज के शव को देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. पंकज की मां रो-रोकर कह रही थी कि अब घर का क्या होगा. अपने पिता का सहारा देनेवाला पुत्र था. मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगा रहे थे. उसके घर ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहा. लोग मृतक के परिजन को ढाढ़स बंधा रहे थे. सभी लोग परिजनों के प्रति हमदर्दी दिखाते हुए दुख की बेेेेला में संयम रखने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें