10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम पर निकला एक से बढ़ कर एक ताजिया

मुहर्रम पर निकला एक से बढ़ कर एक ताजिया इचाक. प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाया गया. शनिवार को विभिन्न गांवों से ताजिया का जुलूस निकला. अखाड़ों में जाकर ताजिया का मिलान किया गया. युवकों ने खेल का प्रदर्शन कर कई करतब दिखाये. जलौंध चौक पर जलौंध, मंगुरा, मदनपुर एवं बरवां गांव के ताजिया का […]

मुहर्रम पर निकला एक से बढ़ कर एक ताजिया इचाक. प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाया गया. शनिवार को विभिन्न गांवों से ताजिया का जुलूस निकला. अखाड़ों में जाकर ताजिया का मिलान किया गया. युवकों ने खेल का प्रदर्शन कर कई करतब दिखाये. जलौंध चौक पर जलौंध, मंगुरा, मदनपुर एवं बरवां गांव के ताजिया का मिलान किया गया. यहां मंगुरा तथा मदनपुर के युवकों ने कई करतब दिखाये. लुंदरू में देवकुली, लुंदरू एवं पुनाई का ताजिया निकली. इचाक बाजार में दरजी मुहल्ला, राइन मुहल्ला, कारीमाटी गांव का ताजिया निकली. इचाक मोड़ पर गोबरबंदा, बोंगा, डुमरौन, रूद , धवईया गांव के ताजिया का मिलान हुआ. पोखरिया में जोगीडीह एवं पोखरिया, बरकाखुर्द में हसेल, बरकाखुर्द, मनाई दरिया में दरिया एवं ठेपाई गांव की ताजिया निकली. जलौंध चौक पर मंगुरा के क्यूम अंसारी, मुसलिम मियां, मजहर अंसारी, दुखन मियां, मो मोख्तार, मुबारक, मो आलम, मो युनूस, गुलमोहम्मद, अरबली मियां, साहिद अफजल, तालिम, आरिफ, सरफराज, जमाल मियां,मदनपुर के क्यूम मियां, कासिम मियां, अलीजान मियां, बरवां के सलीम मियां, मोबारक, हसन, जलौंध के सदीक मियां, रफीक, इचाक के अब्दुल रहमान, मो जब्बार, मो कलीम, मो हकीक, शाहिद खान, मौलाना मोख्तार, आयषा खातून, गोबरबंदा के नौशाद आलम, गुलाम मुस्तफा, मो मनसुर,मो सागीर, मो हारूण समेत कई लोगों ने शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें