10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ मिनटों में चहल-पहल की जगह अफरा-तफरी

लीड ़ मिनटों में चहल-पहल की जगह अफरा-तफरी प्रतिनिधि, हजारीबाग मुहर्रम का जुलूस शनिवार को कटकमसांडी प्रखंड के छड़वा मुहर्रम मैदान में गाजे-बाजे के साथ पहुंचा. दोपहर 12 बजे से मुहर्रम मेले में आसपास के सैकड़ों गांव के लोग पहुंचने लगे थे. दोपहर दो बजे तक लगभग सभी गांव का ताजिया निशान अखाड़े के साथ […]

लीड ़ मिनटों में चहल-पहल की जगह अफरा-तफरी प्रतिनिधि, हजारीबाग मुहर्रम का जुलूस शनिवार को कटकमसांडी प्रखंड के छड़वा मुहर्रम मैदान में गाजे-बाजे के साथ पहुंचा. दोपहर 12 बजे से मुहर्रम मेले में आसपास के सैकड़ों गांव के लोग पहुंचने लगे थे. दोपहर दो बजे तक लगभग सभी गांव का ताजिया निशान अखाड़े के साथ छड़वा मैदान पहुंच गया था. पूरा छड़वा मैदान मुहर्रम जुलूस मेंं शामिल लोगों से भरा हुआ था. मैदान पर एक मंच बना हुआ था. स्टेज पर पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, रजी अहमद, शमशेर आलम, जमील खान, जुबेर खान, मोइन खान, मुख्तार अंसारी, साजिद अली खान, अनवारूल हक, मो मिनहाज हुसैन, महबूब आलम, जहीर खान, जमशेद खान, राजू खान, मासूक अंसारी समेत स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे. प्रशासन की ओर से एसडीओ अनुज प्रसाद, डीएसपी दिनेश कुमार गुप्ता, सीओ संतोष कुमार, बीडीओ गुलाम शमदानी, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, पेलावल ओपी प्रभारी नवल किशोर सिंह, कटकमसांडी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित थे. सभी अखाड़ा का ताजिया व निशान मंच की ओर से गुजर रहा था. सभी अखाड़ों द्वारा खेल का करतब दिखाया जा रहा था. मुहर्रम मेले में गाजे-बाजे के साथ काफी चहल-पहल थी. 2.45 बजे शुरू हुआ पथरावदोपहर 2.45 बजे एक पक्ष की ओर से पथराव शुरू हो गया. इसके बाद छड़वा मुहर्रम मैदान में अफरा-तफरी मच गयी. सभी लोगों ने पहले बचाव के लिए पहल की. अफरा-तफरी व पत्थरबाजी के बीच पुलिस ने लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया. पुलिस लगातार आंसू गैस के गोले छोड़ रही थी. आंसू गैस के धुएं से मैदान भर गया. फिर पत्थर दोनों ओर से चलने लगा. मेले में गोली भी चलने की आवाज आयी. देखते ही देखते भीड़ आक्रोशित हो गयी. लोग इधर-उधर बेतहासा भागने लगे. इसी दौरान वाहनों में आग लगी की घटना शुरू हो गयी. मंच समेत मैदान में खड़े वाहन को आग के हवाले कर दिया गया. भीड़ पूरी तरह से अनियंत्रित हो गयी थी. इसके बाद लगातार गोली बारी होनी लगी. सभी फुटपाथ व ठेला दुकानदार जान बचा कर भागने लगे. जुलूस में शामिल बाजा व वाहन भी आग के हवाले हो गया.पुलिस को करनी पड़ी मशक्कतघटना को नियंत्रित करने के लिए एसडीओ अनुज प्रसाद, डीएसपी दिनेश कुमार गुप्ता, सीओ संतोष कुमार, बीडीओ गुलाम शमदानी, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम शांति बनाने में जुटे रहे. जवानों को शांति बनाने के लिए दिशा-निर्देश सभी अधिकारी अलग-अलग टोली बना कर दे रहे थे. डीसी मुकेश कुमार, एसपी अखिलेश झा पूरे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी तत्काल लाउडस्पीकर से सभी जवानों को दिशा-निर्देश देने लगे. जवानों को टीम बना कर कटकमसांडी रोड, पबरा रोड, खुटरा रोड, गदोखर रोड, कंचनपुर, हेदलाग रोड, जलमा रोड, बहिमर रोड पर गश्ती करने का आदेश दिया. जल रहे सभी वाहन को बुझाने का भी काम किया. घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया गया. डीआइजी उपेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की पूरी जानकारी ली और शांति व्यवस्था बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पूरे क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर शांति व्यवस्था बहाल की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें