आदिवासी टोला में नहीं हुआ विकास का कामवार्ड प्रोफाइलटाटीझरिया : मतदाता संख्या 4489, महिला 2118, पुरुष 2371,वार्ड की संख्या 13, मुखिया पद एक, पंसस दो़ गांव में सड़क, पानी व रोजगार मुख्य समस्यापंचायत वाच- टाटीझरिया पंचायतटाटीझरिया. टाटीझरिया प्रखंड स्थित टाटीझरिया पंचायत के किसी भी गांव में विकास की किरण अब तक नहीं पहुंच पायी है. पंचायत के आठ गांवों में तीन आदिवासी गांव हैं. इनमें बिसाय,मुरकी एवं कंदागढ़ा गांव नदी के किनारे चारों ओर जंगल से घिरा है. यहां पर सड़क,पानी मुख्य समस्या है. कंदागढ़ा टोला को आज तक मुख्य सड़क से नहीं जोड़ा गया है और न हीं यहां पीसीसी ही बनाया गया है. बरसात में लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. गांव के लोग पानी के लिए एक चापानल व एक कुआं पर आश्रित हैं. जबकि यहां की आबादी लगभग 400 है. गरमी के दिनों में कुआं के सूख जाने पर यहां के लोग नदी से पीने का पानी लाते हैं. रोजगार का अभाव है. यहां के अधिकांश युवक शहरों की ओर पलायन कर गये हैं. यही स्थिति बिसाय व मुरकी आदिवासी गांव की है.23 हैज5 में -सुनील कुमार, 23 हैज 6 में लालकिशोर राम23 हैज 7 में शिशिर कुमार चौधरी23 हैज8 में शंभु लाल वर्णवाल23 हैज 9 में प्रेमचंद गुप्ता23 हैज10 में पेयजल का एक ामात्र चापानल 23 हैज11 में खराब रास्ता23 हैज12 में गांव के लोग जानकारी देतेप्रतिक्रिया -टाटीझरिया पंचायत विकास का काम करनेवाले को वोट देंगेटाटीझरिया निवासी सुनील कुमार ने कहा कि पंचायत में विकास कम भ्रष्टाचार अधिक है. इस बार साफ छवि वाले व्यक्ति को चुनेंगे. कंदागढ़ा के सीताराम मांझी, सोना राम,सुंदरी देवी,सारो देवी,झोंसिया देवी, फूलमणि देवी ने कहा कि गांव में आज तक एक भी सड़क नहीं बनी है. पानी की भी समस्या है. इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टरों पर निर्भर रहना पड़ता है. विकास के नाम पर एक कुआं व एक चापानल लगा है. टाटीझरिया के रविदास टोला के लाल किशोर राम ने कहा कि गांव की सरकार से गांव का विकास होने की उम्मीद थी. लेकिन अपेक्षाकृत कम हुआ. शिशिर कुमार चौधरी ने कहा कि पंचायत में सड़क,पानी और सिंंचाई की सुविधा नहीं है. होलंग के शंभुलाल वर्णवाल ने कहा कि विकास का काम करनेवाले व्यक्ति को वोट देंगे. प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि गांव की सरकार से अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है.भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा.घूस नहीं दे पाया तो नहीं बना कुआं23 हैज4 में कंदागढ़ा के राजाराम मांझीकंदागढ़ा के राजाराम मांझी को गांव में पीने के पानी और सिंचाई का साधन कुआं नहीं होने का मलाल है. उन्होंने बताया कि इस बार मनरेगा से गांव में तीन कुआं की स्वीकृति आमसभा से हुई. जिला से राजाराम,डेगलाल बेसरा और सीताराम के नाम से कुआं पास हुआ. यह जानकारी पंचायत सेवक ने दी. इन लोगों ने आरोप लगाया कि कुआं बनाने के लिए एग्रीमेंट के नाम पर 10-10 हजार रुपऐ तीनों व्यक्ति से मांगा गया. डेगलाल ने कर्ज लेकर 10 हजार रुपये दिये. उसके बाद कुआं का एग्रीमेंट हुआ. मैं मात्र छह हजार रुपये किसी तरह जुगाड़ कर पाया. पंचायत सेवक को उक्त राशि देकर शेष राशि बाद में देने की बात कही. लेकिन पंचायत सेवक ने कम राशि लेने से इनकार कर दिया और एग्रीमेंट नहीं किया. इस तरह सीताराम और मेरा कुआं नहीं बन पाया. जिससे गांव में आज भी पानी की समस्या बनी है. आराेप गलत : पंचायत सेवकपंचायत सेवक विरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि रोजगार सेवक लोगों को बरगला कर पैसा लेता होगा़ इसकी जानकारी हमें नहीं है़ हमने पैसे की कोई मांग नहीं की़ लगाया गया आरोप गलत है़ इन लोगों का कुआं पंचायत चुनाव के बाद हम प्राथमिकता के आधार पर बनवायेंगे़ पहले मतदाता नि:स्वार्थ भाव से जीताते थे23 हैज3 में सरपंच नाथो गंझूटाटीझरिया यादो में 1978 के चुनाव में एक वोट से जीत हासिल किये पूर्व सरपंच नाथो गंझू ने बताया कि पहले मतदाता नि:स्वार्थ भाव से मदद कर जीताते थे. आज के मतदाता झूठ बोल कर प्रत्याशियों को गुमराह करते हैं. पहले लोग वोट के लिए पैसे नहीं मांगते थे. आज इसी का बोलबाला है. चुनाव प्रचार साइकिल से करते थे. पहले गांव के दबंग लोग दलित समाज के लोगों को यहां चुनाव लड़ने नहीं देते थे. कुछ लोगों के सहयोग से लड़ा. एक वोट से जीत हासिल की.गरीबों को इंदिरा आवास व वृद्धा पेंशन नहीं मिला23 हैज2 मूलिया देवी पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रही पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रही मूलिया देवी ने बताया कि पंचायत का विकास नहीं हुआ. गरीब लोगों को इदिरा आवास,वृद्धा पेंशन नहीं मिल पाया. टाटीझरिया काली मंडा,हरिजन मुहल्ला में पानी की किल्लत है. लेकिन मुखिया ने चापानल यहां नहीं देकर अपने घर के पास लगा लिया.विकास का काम की हूं : मुखिया23 हैज1 में कुसुम देवीपंचायत की मुखिया कुसुम देवी ने कहा कि पंचायत का संपूर्ण विकास की हूं. मनरेगा के तहत कुआं,सड़क समेत कई विकास के काम हुए. गांव में चापानल,पीसीसी,चबूतरा निर्माण जैसे विकास का काम किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
आदिवासी टोला में नहीं हुआ विकास का काम
आदिवासी टोला में नहीं हुआ विकास का कामवार्ड प्रोफाइलटाटीझरिया : मतदाता संख्या 4489, महिला 2118, पुरुष 2371,वार्ड की संख्या 13, मुखिया पद एक, पंसस दो़ गांव में सड़क, पानी व रोजगार मुख्य समस्यापंचायत वाच- टाटीझरिया पंचायतटाटीझरिया. टाटीझरिया प्रखंड स्थित टाटीझरिया पंचायत के किसी भी गांव में विकास की किरण अब तक नहीं पहुंच पायी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement