Advertisement
जमीन माफियाओं पर अंकुश लगायें : जिलाध्यक्ष
आठ सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की गयी हजारीबाग : जिला कांग्रेस कमेटी ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय यादव ने की. मौके पर श्री यादव ने कहा कि जिले को अनावृष्टि के […]
आठ सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना
जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की गयी
हजारीबाग : जिला कांग्रेस कमेटी ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय यादव ने की. मौके पर श्री यादव ने कहा कि जिले को अनावृष्टि के कारण उत्पन्न सुखाड़ के कारण सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग सरकार से की.
उन्होंने रिंग रोड का निर्माण की प्रस्तावित स्वीकृति पुराने नक्शे के आधार पर की करवाने की बात कही. उन्होंने जाली कागजात बनाने के लिए फल-फूल रहे जमीन माफियाओं पर जल्द अंकुश लगाने की मांग की. असके बाद अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम डीसी को सौंपा. ज्ञापन में हजारीबाग बाइपास को जल्द चालू करवाने, कोनार नदी पर नये पुल का संपर्क पथ बना कर अविलंब चालू करवाने, वैट वृद्धि के कारण पेट्रोल के दाम में हुई वृद्धि को वापस लेने समेत कई मांगें शामिल है.
धरना में मिथिलेश दुबे, वीरेंद्र कुमार सिंह, विनोद सिंह, जवाहर लाल सिन्हा, रविशंकर शर्मा, दिलीप सिंह, अमिताभ कुमार सिन्हा, सरयू यादव, सुनील सिंह राठौर, अजय गुप्ता, नरेश गुप्ता, राजेश शर्मा, रियाज अहमद, अनूप चौधरी, रामसेवक सोनी, अमृत रंजन, सलीम रजा, मो जहांगीर, लखनराज सिंह, शेख अब्दुला समेत काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement