17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ मेंस में टेक्नोविजन की आकांक्षा को मिला 242 अंक

28हैज24 में- टेक्नोविजन के सफल विद्यार्थी. (फोटो हजारीबाग फोल्डर में बना हुआ है)हजारीबाग. मटवारी स्थित टेक्नोविजन सुपर-30 एकेडमी के विद्यार्थियों ने जेइइ मेंस में बेहतर प्रदर्शन किया है. आकांक्षा कुमारी ने 242 अंक ला कर संस्थान का नाम रोशन किया है. आकांक्षा हजारीबाग के कनहरी निवासी मनोहर प्रसाद की बेटी है. आकांक्षा ने संस्थान में […]

28हैज24 में- टेक्नोविजन के सफल विद्यार्थी. (फोटो हजारीबाग फोल्डर में बना हुआ है)हजारीबाग. मटवारी स्थित टेक्नोविजन सुपर-30 एकेडमी के विद्यार्थियों ने जेइइ मेंस में बेहतर प्रदर्शन किया है. आकांक्षा कुमारी ने 242 अंक ला कर संस्थान का नाम रोशन किया है. आकांक्षा हजारीबाग के कनहरी निवासी मनोहर प्रसाद की बेटी है. आकांक्षा ने संस्थान में स्कूल के साथ कोचिंग की भी सुविधा ली थी. संचालक डीके सिंह ने बताया कि संस्थान प्रतिवर्ष 30 गरीब विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर चयन कर स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत आइआइटी की तैयारी कराती है. पटना के बाद हजारीबाग शहर से 30 में से 30 विद्यार्थियों का चयन एक बड़ी उपलब्धि है. सफल विद्यार्थियों को एसएनपी टेक्नोलॉजी एवं विशेष ज्ञान दिया गया था. जो मेंस परीक्षा में सफलता पाने में कारगर रहा. 11वीं और टारगेट के लिए नयी बैच पांच मई से शुरू की जा रही है. मेडिकल की तैयारी करनेवाले विद्यार्थियों के लिए मेडिको 30 बैच शुरू की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें