हजारीबाग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को हजारीबाग में एक घंटा 25 मिनट रहेंगे. एसपीजी सुरक्षा टीम के एआइजी सुधांशु सिंह ने प्रधानमंत्री का कार्यक्रम जारी किया है. रेलवे स्टेशन परिसर में ही तीन हेलीपैड बनाये गये हैं. एसपीजी की टीम पूरे परिसर की सुरक्षा अपने हाथों में ले लिया है.
उदघाटन समारोह मंच को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बुधवार को दोपहर दो बजे ट्रायल हेलीकॉप्टर रेलवे स्टेशन में लैंड किया. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी अंतिम चरण में है.