Advertisement
आरएस मोड़ कॉलेज में शिक्षक नहीं
विभावि: हिंदी विषय में 207 शिक्षकों की कमी पीजी व स्नातक को मिला करकुल 10, 598 विद्यार्थी हैं हजारीबाग : विनोबा भावे विश्व विद्यालय के पीजी व स्नातक हिंदी विषय में 207 शिक्षकों की कमी है. पीजी व स्नातक को मिला कर 10,598 विद्यार्थी अध्ययनरत है. विवि में हिंदी विषय में शिक्षकों का 75 पद […]
विभावि: हिंदी विषय में 207 शिक्षकों की कमी
पीजी व स्नातक को मिला करकुल 10, 598 विद्यार्थी हैं
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्व विद्यालय के पीजी व स्नातक हिंदी विषय में 207 शिक्षकों की कमी है. पीजी व स्नातक को मिला कर 10,598 विद्यार्थी अध्ययनरत है.
विवि में हिंदी विषय में शिक्षकों का 75 पद स्वीकृत है, जबकि 58 शिक्षक कार्यरत हैं. नियमानुसार छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों का स्वीकृत पद 265 होना चाहिए. वर्तमान में 182 विद्यार्थियों को एक शिक्षक पढ़ा रहे हैं. जबकि नियमानुसार 40 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक होने चाहिए.
कॉलेजों में स्नातक हिंदी की स्थिति: संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग में स्नातक हिंदी के 385 विद्यार्थी हैं. शिक्षकों का स्वीकृत पद सात है व छह शिक्षक कार्यरत हैं. एक शिक्षक की कमी है. केबी महिला कॉलेज हजारीबाग में 346 छात्रएं हैं. शिक्षकों का स्वीकृत पद नौ होना चाहिए. जबकि तीन पद स्वीकृत है व चार शिक्षक कार्यरत हैं. चतरा कॉलेज चतरा में 779 विद्यार्थी हैं. शिक्षकों का स्वीकृत पद 19 होना चाहिए. जबकि दो पद स्वीकृत हैं व दो शिक्षक कार्यरत हैं.
रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में 1200 विद्यार्थी हैं. शिक्षकों का स्वीकृत पद 30 होना चाहिए. जबकि तीन पद स्वीकृत है व तीन शिक्षक कार्यरत हैं. जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया में 339 विद्यार्थी हैं. शिक्षकों का स्वीकृत पद आठ होना चाहिए. जबकि चार पद स्वीकृत हैं व दो शिक्षक कार्यरत हैं. गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में 590 विद्यार्थी हैं. शिक्षकों का स्वीकृत पद 15 होना चाहिए. जबकि चार पद स्वीकृत है व तीन शिक्षक कार्यरत हैं. बीएससीटी कॉलेज बोकारो में 132 विद्यार्थी हैं. शिक्षक का स्वीकृत पद तीन है व दो शिक्षक कार्यरत हैं.
आरएसपी कॉलेज झरिया में 179 विद्यार्थी हैं. शिक्षकों का स्वीकृत पद पांच है व तीन शिक्षक कार्यरत हैं. एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद में 825 छात्रएं हैं. शिक्षकों का स्वीकृत पद 21 होना चाहिए. जबकि पांच पद स्वीकृत हैं व तीन शिक्षक कार्यरत हैं. पीकेआरएम कॉलेज धनबाद में 213 विद्यार्थी हैं. शिक्षक का स्वीकृत पद पांच होना चाहिए. जबकि तीन पद स्वीकृत हैं व तीन शिक्षक कार्यरत हैं. बीएसके कॉलेज मैथन में 326 विद्यार्थी हैं. शिक्षक का स्वीकृत पद आठ होना चाहिए. जबकि चार पद स्वीकृत हैं व दो शिक्षक कार्यरत हैं. मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 304 विद्यार्थी हैं. शिक्षकों का स्वीकृत पद आठ है.
सात शिक्षक कार्यरत हैं. चास कॉलेज चास में 750 विद्यार्थी हैं. शिक्षक का स्वीकृत पद 19 होना चाहिए. जबकि पांच पद स्वीकृत है व चार शिक्षक कार्यरत हैं. आदर्श कॉलेज राजधनवार में 1027 विद्यार्थी हैं. शिक्षक का स्वीकृत पद 26 होना चाहिए. जबकि तीन पद स्वीकृत है व तीन कार्यरत हैं. आरके महिला कॉलेज गिरिडीह में 447 छात्रएं हैं. शिक्षक का 11 पद स्वीकृत होना चाहिए. जबकि दो पद स्वीकृत हैं व दो शिक्षक कार्यरत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement