हजारीबाग : भगवान शिव की उपासना में भक्तों की भक्ति सभी शिव मंदिरों में दिखी. शहर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जल व दूध से अभिषेक किया. सावन की पहली सोमवारी पर लोगों ने पूरे विधि–विधान के साथ पूज–अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया.
बुढ़वा महादेव मंदिर, पिपलेश्वर मंदिर, पुलिस लाइन मंदिर, नूरा मंदिर, ओकनी शिव मंदिर समेत सभी शिव मंदिरों में सुबह से शाम तक पूजा–अर्चना होते रही. सांसद यशवंत सिन्हा डेमोटांड़ स्थित अपने आवास पर महाकौलेश्वर भगवान शंकर का रूद्राभिषेक कर पूजा–अर्चना किया. पंडित प्रेम ओझा, मनोज पांडेय, उपेंद्र मिश्र ने पूजा–अर्चना कराया. भंडारा का भी आयोजन किया गया.
यशवंत सिन्हा के साथ उनकी पत्नी नीलिमा सिन्हा, सुनील सिन्हा, संगीता सिन्हा, संगीत सोनल, सुरेंद्र सिन्हा, कृष्ण कुमार सिन्हा, अशोक यादव, विनय प्रसाद, अनिल मिश्र, ¬षिकेश प्रसाद, विनोद कुमार, बंशीधर प्रसाद, टुन्नू गोप समेत कई लोगों ने भाग लिया.
कटकमसांडी : कटकमसांडी–कटकमदाग के विभिन्न शिवालयों में सोमवारी का जलार्पण किया गया.
पुरुष–महिलाएं मंदिरों में पूजा–अर्चना कर भजन–कीर्तन किये. कुमारी कन्याओं ने भी पूजा–अर्चना की. हर–हर महादेव का गूंज गांवों में गूंजता रहा. बरगड्डा शिव मंदिर में तापेश्वर यादव, पिंटू शर्मा, डॉ लोकनाथ गोप, सुनीता देवी, मंजू देवी ने विधिवत पूजा की. आचार्य पुरुषोत्तम पांडेय ने मंत्रोच्चरण किया.