बरही : बरही में सूखा की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पानी के अभाव में रोपनी नहीं हो पाया है. बिहन के बिचड़े खेत में मर रहे हैं. जून माह में यहां 110.4 मीमी वर्षा हुई. मगर जुलाई में अब तक मात्र 14.6 मीमी ही वर्षा हो पायी.
एक जुलाई को 2.00 मीमी, सात को 8.2 मीमी, नौ को 2.2 मीमी तथा 10 जुलाई को 2.2 मीमी वर्षा दर्ज की गयी. 11 जुलाई से अब तक यहां एक बूंद पानी नहीं पड़ा है. वर्षा के काले बादल दिख ही नहीं रहे हैं. आसमान साफ है. सूरज की तेज गरमी पड़ रही है. किसान सूखे की आशंका से चिंतित हैं. 15 जुलाई तक किसान रोपनी कर लिया करते थे.