Advertisement
16 उम्मीदवार, 228130 वोट, गिनती 15 राउंड में
मांडू सीट हजारीबाग : मांडू विधानसभा क्षेत्र के 16 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा. 228130 वोटों की गिनती 15 राउंड में पूरी होगी. मतगणना हॉल में 28 टेबुल रखे गये हैं. एक राउंड में 28 बूथों की गिनती होगी. इस सीट पर झामुमो उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल स्व टेकलाल महतो की विरासत बचा […]
मांडू सीट
हजारीबाग : मांडू विधानसभा क्षेत्र के 16 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा. 228130 वोटों की गिनती 15 राउंड में पूरी होगी. मतगणना हॉल में 28 टेबुल रखे गये हैं. एक राउंड में 28 बूथों की गिनती होगी. इस सीट पर झामुमो उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल स्व टेकलाल महतो की विरासत बचा पायेंगे या नहीं, तय हो जायेगा.
भाजपा की पीच पर कुमार महेश सिंह की बल्लेबाजी का दमखम सामने आयेगा. झाविमो के चंद्रनाथ भाई पटेल किला फतह करने में कितना कामयाब हुए, यह भी सामने आयोगा. कांग्रेस और राजद गंठबंधन का लाभ खीरू महतो को कितना मिला, इसका पता चलेगा. निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी उपस्थिति का एहसास कौन प्रखंड और बूथ में कराया, मतों की गिनती के बाद इसका खुलासा भी हो जायेगा. राउंड वार मतों की गिनती में बढ़त पर सबकी निगाहें होगी. इस सीट के 16 उम्मीदवार बसपा के अब्दुल रहीम, भाजपा के कुमार महेश सिंह, झाविमो के चंद्रनाथ भाई पटेल, झामुमो के जयप्रकाश भाई पटेल, इंडियन मुसलिम लीग के अब्दुल कैयुम, निर्दलीय कपिलदेव कुमार महतो, जदयू के खीरू महतो, भाकपा माले के पच्चू राणा, सपा के मकसूद आलम, समता पार्टी के महमूद आलम, निर्दलीय अरुण प्रसाद, देवनाथ ठाकुर, प्रभात कुमार सिंह, मोहरा कुमार महतो, सराफत अंसारी, मो सलमान अंसारी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement