बरकट्ठा : हजारीबाग के बरकट्ठा स्थित कोनहराकला गांव में महेंद्र पासवान की पत्नी रेखा देवी (27) और उसके आठ वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार को ससुरालवालों ने कुएं में डाल दिया. घटना में अरविंद की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने रेखा को बचा लिया. ससुरालवालों ने दहेज की मांग को लेकर घटना को अंजाम दिया.
घटना के विरोध में महिलाओं ने बरकट्ठा थाना का घेराव किया. रेखा देवी ने बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि उसकी शादी नौ साल पहले महेंद्र पासवान (पिता जागेश्वर पासवान) से हुई थी. शादी के चार-पांच साल बाद से ससुरालवाले एक लाख रुपये की मांग करने लगे. इसके लिए प्रताड़ित किया जाता था.
कई बार पंचायत हुई, कोर्ट में भी मामला दर्ज कराया गया था. पति तीन दिन पूर्व अपने घरवालों को यह कह कर मुंबई चले गये कि मुङो और मेरे पुत्र को मारपीट कर कुएं में डाल दिया जाये. ससुरालवालों ने चार जून की रात 10 बजे ऐसा ही किया. मामले में पति महेंद्र पासवान, ससुर जागेश्वर पासवान, सास लीलावती देवी, गोतनी दुलारी देवी, कलवा देवी, देवर दामोदर पासवान, अशोक पासवान तथा बुलुन पासवान को नामजद आरोपी बनाया गया है.
* दहेज की मांग को लेकर ससुरालवालों ने दिया घटना को अंजाम
* प्राथमिकी दर्ज सभी फरार
* महिलाओं ने घेरा थाना