चितरपुर : रामगढ़-बोकारो मार्ग स्थित बुध बाजार लारी के समीप दो मोटरसाइकिल की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि सुकरीगढ़ा निवासी काली साहू (60 वर्ष) एवं अरुण साहू (50 वर्ष) मोटरसाइकिल से जा रहे थे.
इस बीच मोटरसाइकिल से पेटरवार निवासी जयमंगल करमाली, कटम कुली दो बच्चों के साथ आ रहे थे. इस बीच दोनों मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी. इसमें सड़क पर गिर कर पांच लोग घायल हो गये. लोगों ने घायलों को ऑटो से रामगढ़ अस्पताल भेजा. रजरप्पा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया.