झाविमो देगा युवाओं को रोजगार: मुन्ना सिंह

हजारीबाग : सदर विस के झाविमो प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने शनिवार को कटकमदाग प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान वह लूटा, नावाडीह, पकरार, सुल्ताना, मयातू, साड़मपुर, मसरातू, महुडर व ढेंगुरा सहित कई गांवों में गये, जहां स्थानीय ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने कहा कि हजारीबाग समेत पूरे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2019 12:25 AM

हजारीबाग : सदर विस के झाविमो प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने शनिवार को कटकमदाग प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान वह लूटा, नावाडीह, पकरार, सुल्ताना, मयातू, साड़मपुर, मसरातू, महुडर व ढेंगुरा सहित कई गांवों में गये, जहां स्थानीय ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने कहा कि हजारीबाग समेत पूरे झारखंड के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं.

किसानों को पिछले तीन साल से कृषि बीमा का भुगतान नहीं किया गया है. किसानों को दी जानेवाली कृषि बीमा की राशि हड़प ली गयी. पारा शिक्षक एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को अब तक न्याय नहीं मिला है. हक के लिए आवाज उठाने पर लाठी-डंडों से पीटा जाता है. भाजपा की सरकार पूरी तरह से तानाशाह है. यदि झारखंड को खुशहाल बनाना है, तो यहां से भाजपा सरकार को हटाना होगा.
बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के विकास का जो रोड मैप दिया है, उसी से बुनियादी समस्याओं का समाधान होगा. जनसंपर्क में द्वारिकानाथ तिवारी, परमेश्वर यादव, पंकज सिंह, राजेश सिंह, शैलेंद्र, रंजीत यादव, जीतू यादव, जुगल यादव, चुन्नू गोप, विकास यादव, उमेश प्रसाद, अशोक प्रसाद, पूर्व प्रमुख जीव नारायण राम, गौतम, अमित, जिला परिषद प्रतिनिधि अशोक प्रसाद, सुधीर, क्यूम अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, कादिर अंसारी, इजहार अंसारी, जैनुल हक, संजय सिंह, इलियास, इम्तियाज, भोला सिंह, दिनेश यादव ,रवि राम, सुजीत सिंह, छोटू अंसारी, हाजी आसिफ हुसैन, मो कादिर, अलाउद्दीन, शमसुद्दीन, मो जैनुल समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version